प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने घेरा उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कार्यालय, रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग

अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना से स्थिति सामान्य हो गई है। लेकिन आयोग भर्ती परीक्षा को जल्द कराने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। वहीं आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि कार्यालय स्तर पर भर्ती की गतिविधि चल रही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:21 PM (IST)
प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने घेरा उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कार्यालय, रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग
प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने आयोग से शीघ्र भर्ती का काम शुरू करने की मांग की।

 प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना संक्रमण का हवाला देकर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भर्तियों का काम रोक दिया है। शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन, साक्षात्कार व लिखित परीक्षा कराने की प्रक्रिया तीन महीने से ठप है। इधर, कोरोना का प्रभाव कम होने पर दूसरे भर्ती संस्थानों ने काम तेज कर दिया है।

लेकिन, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की प्रक्रिया अभी रुकी है। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को आयोग का घेराव किया। प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने आयोग से शीघ्र भर्ती का काम शुरू करने की मांग की। ऐसा न होने पर आयोग के गेट पर सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-49 के तहत एडेड डिग्री कालेजों के लिए 290 प्राचार्य पद की भर्ती निकाली है। उक्त पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन मार्च से रुका है। वहीं, विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद की भर्ती निकली है।

कोरोना के कारण इसकी लिखित परीक्षा स्थगित की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना से स्थिति सामान्य हो गई है। लेकिन, आयोग भर्ती परीक्षा को जल्द कराने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। वहीं, आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि कार्यालय स्तर पर भर्ती की गतिविधि चल रही है। जल्द परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी