Panchayat Chunav के लिए प्रयागराज में थमा प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया है। हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। सभी पदों पर 15 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। बुधवार सुबह से सभी ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST)
Panchayat Chunav  के लिए प्रयागराज में थमा प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
जिन कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उनको सुबह विकास खंड कार्यालय पहुंचना है

 प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया है। हालांकि, प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। सभी पदों पर 15 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। बुधवार सुबह से सभी ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी।

5269 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान
जिले भर में 5269 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इन बूथों पर एक दिन पहले ही एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे। गाडिय़ां मंगलवार शाम तक विकास खंड कार्यालयों में पहुंच गई है। जिन कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उनको सुबह विकास खंड कार्यालय पहुंचना है। वहां से चुनाव से जुड़ी सामग्री लेकर पोलिंग बूथ जाना होगा। चुनाव कराने के बाद पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थलों पर बैलेट बाक्स जमा करेेंगे।

यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
विकास खंड कार्यालय मेजा, उरुवा, बहरिया, कोरांव, बहादुरपुर, सैदाबाद, करछना, मऊआइमा, धनूपुर, कौडि़हार, सोरांव, प्रतापपुर, फुलपुर, शंकरगढ़, चाका, होलागढ़ से रवाना होंगी। इसके अलावा जेपीएस महाविद्यालय गौहनिया, मोतीलाल नेहरु डिग्री कालेज कौंधियारा, पोस्ट ग्रेजुएट कालेज न्यू बिल्डिंग और एनआइसी हंडिया, महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा, शिवाजी डिग्री कालेज सहसों, रामयश डिग्री कालेज मलाक बलऊ और बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।

chat bot
आपका साथी