Magh Mela 2021: जैविक खेती के विस्तार के लिए चलेगा अभियान, विहिप की गोरक्षा इकाई की प्रांतीय बैठक में अहम फैसले

माघ मेला क्षेत्र स्थित विहिप के शिविर में हुई प्रांतीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। खासकर गोकृपा अमृतम बनाने व किसान सम्मेलन के माध्यम से गो माता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:22 PM (IST)
Magh Mela 2021: जैविक खेती के विस्तार के लिए चलेगा अभियान, विहिप की गोरक्षा इकाई की प्रांतीय बैठक में अहम फैसले
माघ मेला क्षेत्र स्थित विहिप के शिविर में हुई प्रांतीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

प्रयागराज,जेएनएन। विश्व हिंदू परिषद की गोरक्षा इकाई गोरक्षा अभियान को और प्रभावी बनाएगी। इसके लिए प्रखंड स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। जैविक खेती के प्रति सजगता लाने के लिए भी संगठन की ओर से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

माघ मेला क्षेत्र स्थित विहिप के शिविर में हुई प्रांतीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। खासकर गोकृपा अमृतम बनाने व किसान सम्मेलन के माध्यम से गो माता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया। इसका उद्देश्य गोरक्षा अभियान को गांव गांव तक पहुंचाना और बेसहारा गोवंश की सेवा करना है। बुधवार को हुई प्रांतीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने गोरक्षा विभा के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी को प्रयाग महानगर, गंगापार, कौशांबी व कुंडा का प्रभारी बनाया। धनंजय सिंह को यमुनापार, मीनाक्षी मिश्रा को अमेठी, जितेंद्र पांडेय को सुल्तानपुर व जौनपुर, गिरीश पांडेय को प्रतापगढ़, पवन मिश्र को मछली शहर, लाल बहादुर क्रांतिकारी को गाजीपुर व सैदपुर, विजय शंकर चतुर्वेदी को काशी महानगर, काशी जिला व चंदौली, शिव कुमार झा को भदोही का प्रभारी घोषित किया गया। इसी क्रम में नागेश्वर तिवारी को मिर्जापुर, चुनार व महेश तिवारी को सोनभद्र तथा रेणुकूट का प्रभारी बनाया गया है।

गुजरात में होगी केंद्रीय बैठक

माघ मेला क्षेत्र में हुए मंथन में बताया गया कि 13, 14 और 15 मार्च को अहमदाबाद में विहिप के गोरक्षा विभाग की केंद्रीय बैठक होगी। इसमें काशी प्रांत से संगठन के अध्यक्ष, मंत्री, सह संयोजक जाएंगे। वहां से लौटने के बाद प्रांत स्तरीय बैठक होगी। इसमें समितियों की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी