पुरा छात्रों की तिजोरी से मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में खुलेगी 'कैफे-96', वातानुकुलित होगी कैंटीन

संस्थान के 1995-96 बैच के पुरा छात्रों ने वातानुकुलित कैंटीन के लिए फंडिंग की है। इस बैच के 270 छात्रों ने मिलकर 25 लाख रुपये संस्थान को दिए थे। इसके बाद संस्थान के निदेशक ने परिसर में ही जमीन चिह्नित कर अन्य साथियों से राय मशविरा किया।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:37 PM (IST)
पुरा छात्रों की तिजोरी से मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में खुलेगी 'कैफे-96', वातानुकुलित होगी कैंटीन
एमएनएनआइटी में शुक्रवार को 'कैफे-96Ó के लिए भूमि पूजन करते संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी।

प्रयागराज,जेएनएन। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में जल्द ही वातानुकुलित कैंटीन बनकर तैयार हो जाएगी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने शुक्रवार को इसका भूमि पूजन भी कर दिया। खास बात यह है कि इस कैंटीन की पहचान 'कैफे-96' से होगी।

1995-96 बैच के 270 पुरा छात्रों ने कैफे के लिए दान में दिए थे 25 लाख रुपये

संस्थान के 1995-96 बैच के पुरा छात्रों ने वातानुकुलित कैंटीन के लिए फंडिंग की है। इस बैच के 270 छात्रों ने मिलकर 25 लाख रुपये संस्थान को दिए थे। इसके बाद संस्थान के निदेशक ने परिसर में ही जमीन चिह्नित कर अन्य साथियों से राय मशविरा किया।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने शुक्रवार को रखी कैंटीन की नींव

शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ कैफेटेरिया की नींव रख दी गई। आनलाइन मोड में खुद दानवीर पुरा छात्र भी भूमि पूजन के साक्षी बने। अब संस्थान तीन महीने में कैफेटेरिया तैयार कराने की तैयारी में है। ताकि नवंबर में प्रस्तावित पुरा छात्र सम्मेलन में इसका उद्घाटन भी पुरा छात्रों की मौजूदगी में कराया जा सके। भूमि पूजन के दौरान प्रोफेसर गीतिका, प्रोफेसर एमएम गोरे, रजिस्ट्रार डा. सर्वेश कुमार तिवारी, प्रोफेसर मुकुल शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी