पत्ता गोभी और बैगन के दामों में गिरावट, जानिए प्रयागराज में बाकी सब्जियों की क्या है कीमत

मुंडेरा मंडी में आवक के हिसाब से सब्जियों की खपत न होने से खराब होने के डर से थोक कारोबारियों को सब्जियां सस्ते में बेचनी पड़ रही हैं। पत्ता गोभी 20-25 रुपये किलो से घटकर 15-16 रुपये किलो और बैगन के दाम 12-13 से घटकर 10-12 रुपये किलो हो गया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:25 PM (IST)
पत्ता गोभी और बैगन के दामों में गिरावट, जानिए प्रयागराज में बाकी सब्जियों की क्या है कीमत
सब्जियों की खपत न होने से खराब होने के डर से थोक कारोबारियों को सस्ते में बेचनी पड़ रही हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज की मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक बहुत ज्यादा होने से उनके दामों में गिरावट होने लगी है। गुरुवार को पत्ता गोभी और बैगन के दामों में गिरावट हुई है। अन्य सब्जियों की कीमतें लगभग स्थिर हैं। मुंडेरा सब्जी मंडी में इन दिनों स्थानीय के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश प्रांतों से भी सब्जियां बहुत ज्यादा आ रही हैं।

आवक के हिसाब से खपत नहीं सब्जियों की

मुंडेरा मंडी में आवक के हिसाब से सब्जियों की खपत न होने से खराब होने के डर से थोक कारोबारियों को सब्जियां सस्ते में बेचनी पड़ रही हैं। पत्ता गोभी 20-25 रुपये किलो से घटकर 15-16 रुपये किलो और बैगन के दाम 12-13 से घटकर 10-12 रुपये किलो हो गया। अन्य सब्जियों में टमाटर का थोक रेट 30-35, कद्दू, लौकी, तरोई, नेनुआ, भिंडी के दाम सात-आठ रुपये से लेकर नौ-10 रुपये और खीरा नौ-10 रुपये किलो रहा। परवल का दाम भी 17-18 रुपये किलो रहा। हालांकि, फुटकर में परवल 40, कद्दू 30, लौकी 20, प्याज 30 से 40, टमाटर 40, अरुवी 30, बैगन 40, आलू 20, नेनुआ 30, करैला 40 से 50 रुपये किलो ही बिक रहा है। यानी सब्जियों के थोक रेट कम होने का लाभ शहरियों को नहीं मिल रहा है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि इन दिनों मंडी में सब्जियों की आवक आसपास के जिलों के अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से बहुत ज्यादा होने से सब्जियों की भरमार है। इसकी वजह से सब्जियों के दाम में रोज गिरावट हो रही है। गुरुवार को पत्ता गोभी और बैगन के दामों में गिरावट हुई है।

chat bot
आपका साथी