Business News: चीनी के दाम में तेजी लेकिन अन्य सामानों के रेट हैं फिलहाल स्थिर

पामोलीन का रेट 2150 से घटकर 2050 रुपये 15 लीटर का टिन हो गया है। इसकी वजह सरकार द्वारा पामोलीन पर आयात शुल्क घटाना और नेपाल से पामोलीन की अच्छी आवक है। इसका असर फुटकर दामों पर भी पड़ा है। पामोलीन का फुटकर रेट 122-123 रुपये लीटर हो गया है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:52 PM (IST)
Business News: चीनी के दाम में तेजी लेकिन अन्य सामानों के रेट हैं फिलहाल स्थिर
चीनी के थोक दाम में एक रुपये की तेजी हुई जबकि अन्य सामानों की कीमत स्थिर

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस सप्ताह चीनी के थोक दाम में एक रुपये की तेजी हुई जबकि अन्य सामानों की कीमत स्थिर है। चीनी के थोक रेट में तेजी से फुटकर दाम में भी दो रुपये की वृद्धि हुई। चीनी का थोक रेट 39 रुपये से बढ़कर 40 रुपये किलो हो गया। फुटकर दाम 41 रुपये से बढ़कर 42-43 रुपये किलो हो गया। पिछले दिनों सरसों के तेल का थोक रेट 2800 सौ से चढ़कर 2850 रुपये 15 किलो का टिन हो गया है। हालांकि, पामोलीन के दाम में सौ रुपये 15 लीटर का टिन की गिरावट हुई थी। यह आम लोगों के लिए राहत भरी बात है।

आयात शुल्क घटाने से पामोलीन की आवक अच्छी

पामोलीन का रेट 2150 से घटकर 2050 रुपये 15 लीटर का टिन हो गया है। इसकी वजह सरकार द्वारा पामोलीन पर आयात शुल्क घटाना और नेपाल से पामोलीन की अच्छी आवक है। इसका असर फुटकर दामों पर भी पड़ा है। पामोलीन का फुटकर रेट 122-123 रुपये लीटर हो गया है। करीब 10 दिनों पहले सरसों के तेल का रेट 2800 रुपये 15 किलो का टिन हो गया था। पिछले महीने में सरसों के तेल का थोक रेट करीब ढाई सौ रुपये 15 किलो टिन तक बढ़ गया था। डालडा की कीमत में भी लगभग 100 रुपये 15 किलो टिन की वृद्धि हुई थी। फुटकर में सरसों के तेल का दाम 180 और वनस्पति का मूल्य 150 रुपये किलो हो गया था। वनस्पति घी का थोक रेट 1900 रुपये 15 किलो टिन हो गया। रिफाइंड का थोक रेट 2260 और फुटकर दाम 158 रुपये हो गया। चीनी का थोक रेट 40 रुपये से घटकर 39 रुपये किलो हो गया था। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि चीनी के दाम में एक रुपये की तेजी हुई है। लेकिन, अन्य सामानों के दाम स्थिर हैं।

chat bot
आपका साथी