BSNL का ईस्ट यूपी जोन 22 फीसद घाटे में, देश के 27 में से लाभ में सिर्फ चार जोन

बीएसएनएल के दिन पिछले कुछ वर्ष से ठीक नहीं चल रहे। इसमें लगातार हो रहे घाटे को कम करने के लिए बीएसएनएल में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वीआरएस दिया जा रहा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 04:48 PM (IST)
BSNL का ईस्ट यूपी जोन 22 फीसद घाटे में, देश के 27 में से लाभ में सिर्फ चार जोन
BSNL का ईस्ट यूपी जोन 22 फीसद घाटे में, देश के 27 में से लाभ में सिर्फ चार जोन

प्रयागराज [प्रमोद यादव]। देश में संचार क्षेत्र की बड़ी सरकारी कंपनी बीएसएनएल की कमाई का ग्राफ गिर रहा है। अक्टूबर माह में बीते वर्ष की तुलना में यूपी ईस्ट जोन की कमाई 317 करोड़ रही, जो तुलना में 22.25 फीसद कम है। देश में भारत संचार निगम लिमिटेड के 27 जोन हैं, जिनमें से सिर्फ चार जोन ही लाभ कमा रहे हैं। पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और अंडमान निकोबार जोन फायदे में है। घाटे के मामले में सर्वाधिक घाटा हिमाचल प्रदेश जोन में है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के दिन पिछले कुछ वर्ष से ठीक नहीं चल रहे। इसमें लगातार हो रहे घाटे को कम करने के लिए बीएसएनएल में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वीआरएस दिया जा रहा है। इस श्रेणी में आने वाले अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस बीच बीएसएनल की कमाई के जो भी आकड़े आ रहे हैं वह भी काफी निराशाजनक है।

कमाई के आंकड़े 13 नवंबर को जारी हुए हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले वर्ष अक्टूबर तक की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर तक ओवरऑल कंपनी 16.55 फीसद घाटे में है। देश के 27 जोन में सिर्फ चार जोन ही फायदे हैं। घाटे वाले जोन में सबसे ऊपर हिमाचल प्रदेश है। वहां पर कमाई 39.82 फीसद कम हुई। इसके अलावा नार्थ ईस्ट जोन सेकंड में 30.85 फीसद, कर्नाटक में 30.85 फीसद, असोम (असम) में 29.99 फीसद, चेन्नई 27.88 फीसद, केरल में 24.85 फीसद, महाराष्ट्र में 24.05 फीसद, जम्मू में 22.41 फीसद, पूर्वी यूपी में 22.25 फीसद, गुजरात में 15.79 फीसद, छत्तीसगढ़ में 10.16 फीसद, हरियाणा में 9.54 फीसद, आंध्र प्रदेश में 6.55 फीसद कमाई कम हुर्ई। वहीं, बिहार में सबसे कम घाटा 0.32 फीसद रहा।

कमाई वाले जोन

देश के चार जोन फायदे में हैं। इसमें पंजाब में 4.23 फीसद, यूपी वेस्ट में 13.18 फीसद, उत्तरखंड में 16.49 फीसद और अंडमान निकोबार में 36.41 फीसद कमाई ज्यादा हुई। बीते वर्ष अक्टूबर तक बीएसएनएल की ओवरऑल कमाई 11264 करोड़ थी जो इस वर्ष कम होकर 9400 करोड़ हो गई है। 

chat bot
आपका साथी