BSNL: सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है भारत संचार निगम लिमिटेड, यह है योजना Prayagraj News

BSNL बीएसएनएल अभी तक राज्य सरकार केंद्र सरकार निगमों के कर्मचारियों को मोबाइल के पोस्ट पेड़ कनेक्शन पर पांच फीसद की मासिक और वार्षिक छूट बिलिंग में दे रहा है। यह सीमा अब बढाकर 10 फीसद की जा रही है। इससे करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:04 AM (IST)
BSNL: सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है भारत संचार निगम लिमिटेड, यह है योजना Prayagraj News
बीएसएनएल सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई योजना की शुरूआत करने जा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों के साथ दौड़ में पिछड़ रहे बीएसएनएल ने अब उपभोक्ताओं को लुभाने की नई युक्ति खोजी है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को पोस्ट पेड़ कनेक्शन पर फायदा पहुचाने की योजना है। बीएसएनएल उन्हें बिलिंग में 10 फीसद की छूट देगा, जिसे एक फरवरी से लागू किया जाएगा।

बीएसएनएल अभी तक राज्य सरकार, केंद्र सरकार, निगमों के कर्मचारियों को पोस्ट पेड़ कनेक्शन पर पांच फीसद की मासिक और वार्षिक छूट बिलिंग में दे रहा है। यह सीमा अब बढाकर 10 फीसद की जा रही है। इससे करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। छूट की यह योजना एक फरवरी से लागू हो जाएगी।

रिटायर कर्मी भी पाएंगे लाभ

बिलिंग में छूट का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा। इससे अब बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद भी लगाई है।

मुख्यालय से हो चुका है निर्देश

बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने बताया कि बिलिंग में छूट का निर्देश मुख्यालय से हो गया है। भविष्य में कई अन्य लाभकारी योजनाएं भी लाई जाएगी। फिलहाल एक फरवरी से बिलिंग में 10 फीसद कटौती की योजना लागू हो जाएगी।

लैंडलाइन से मोबाइल पर काल करने में फिक्स हुआ शून्य

बीएसएनएल के लैंडलाइन कनेक्शन से मोबाइल फोन पर कॉल करने में अब 10 डिजिट से पहले शून्य भी लगाना पड़ रहा है। कॉलिंग में यह बदलाव नवंबर माह में हुआ था जिसे लागू किया जा चुका है। जिले में लैंडलाइन के करीब 25000 कनेक्शन कनेक्शन हैं। इस बदलाव से सरकार को एक सीरीज बढ़ाने की तरकीब मिल गई है। अब लैंड लाइन से अपने आस पड़ोस के लोकल नम्बर पर कॉल करना हो या किसी दूसरे जिले और राज्य में, कॉल करने पर पहले शून्य लगाना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी