प्रयागराज में महिला से अभद्रता के मामले थानेदार ने नहीं की कार्रवाई, थाने में बीजेपी विधायक का धरना

यह भी आरोप लगाया कि शंकरगढ़ पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। इस पर विधायक ने मुकदमा दर्ज करने के लिए फोन पर थानाध्यक्ष से वार्ता की। उसके बाद वह ब्लाक प्रमुख भारत सिंह पटेल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शंकरगढ़ थाने पहुंच गए।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:07 PM (IST)
प्रयागराज में महिला से अभद्रता के मामले थानेदार ने नहीं की कार्रवाई, थाने में बीजेपी विधायक का धरना
प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में धरने पर बैठे बारा विधायक से बातचीत करते एसडीएम व सीओ।

प्रयागराज,जेएनएन। जिले के शंकरगढ़ इलाके में मवैया पहलवान गांव की एक महिला के साथ वन विभाग टंडन वन चौकी के कर्मचारियों द्वारा मारपीट व अभद्रता किए जाने के मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने पर विधायक नाराज हो गए। वह महिला को न्याय दिलाने व मुकदमा न लिखने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को समर्थकों के साथ शंकरगढ़ थाने में धरने पर बैठ गए। सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया, तब वह धरने से उठे।

मतदाता सम्‍मेलन को संबोधित करने गए विधायक

नगर पंचायत के पटेलनगर मोहल्ले में शुक्रवार को आयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित करने भाजपा से बारा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय कुमार आए थे। उसी समय टंडनवन मवैया पहलवान की महिला पहुंची और विगत 10 सितंबर को टंडन वन चौकी इंचार्ज, नर्सरी इंचार्ज व चौकीदार द्वारा झोपड़ी उजाड़े जाने, मारपीट व अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

महिला ने विधायक से की शिकायत मामले की शिकायत

यह भी आरोप लगाया कि शंकरगढ़ पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। इस पर विधायक ने मुकदमा दर्ज करने के लिए फोन पर थानाध्यक्ष से वार्ता की। उसके बाद वह ब्लाक प्रमुख भारत सिंह पटेल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शंकरगढ़ थाने पहुंच गए।

आरोपितों पर मुकदमा व थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे विधायक

आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और महिला की शिकायत पर मुकदमा न लिखने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

अफसरों के आश्‍वासन पर विधायक ने समाप्‍त किया धरना

जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी बारा सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक, बारा थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ शंकरगढ़ थाने पहुंचे।  विधायक से वार्ता कर महिला का मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही में देरी पर बारा से टीम गठित कर जांच कराए जाने का भरोसा दिया, तब धरना समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी