पौधे रोपकर भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ. श्यामा प्रसाद को किया याद Prayagraj News

डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र को सब से ऊपर रखा यही वजह है कि वे प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर सांसद केसरी देवी पटेल ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधे लगाने का आह्वान किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:47 PM (IST)
पौधे रोपकर भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ. श्यामा प्रसाद को किया याद Prayagraj News
पौधे रोपकर भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ. श्यामा प्रसाद को किया याद Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म तिथि पर भाजपा नेताओं ने उनके योगदान को याद किया। अल्लापुर स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि देश की अखंडता के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद ने सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्हें किसी दल या विचारधारा में नहीं बांधा जा सकता। आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पार्क में कदम, अमरूद, आम, सहजन आदि के पौधे भी रोपे गए। महानगर के 832 जगहों पर पौधे रोपकर डॉ. मुखर्जी को याद किया।

डॉ. श्यामा के बताए मार्ग पर चलने का दिलाया संकल्प

दूसरी ओर भाजपा नगर कार्यालय, विकास विद्यालय सलोरी, कर्नलगंज और फाफामऊ चौराहे पर हुए कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र को सब से ऊपर रखा यही वजह है कि वे प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर सांसद केसरी देवी पटेल ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधे लगाने और उनके संरक्षण का आह्वान किया साथ ही डॉ. श्यामा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। मौके पर विवेक अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन के द्विवेदी, देवेश सिंह, सचिन जायसवाल, राजन शुक्ल आदि मौजूद रहे।

वार्डों में रोपे गए 15 हजार पौधे

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सोमवार को भी 15 हजार पौधे रोपे गए। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षेत्रीय पार्षदों की मदद से वार्डों में पौधे लगवाए। पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने बताया कि 15 हजार पौधे दूसरे दिन भी रोपे गए।

chat bot
आपका साथी