थानेदार मिलने के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो प्रतापगढ़ में भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ दिया धरना

थानेदार ने 17 अप्रैल को उनके सहित गनर और भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जी केस लिख दिया था वह बात करने के लिए तीन बजे महेशगंज थाने गए थे। वह थाने में तीन बजे से बैठकर इंतजार करने लगे लेकिन थानेदार कमरे से बाहर नहीं आया

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:28 PM (IST)
थानेदार मिलने के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो प्रतापगढ़ में भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ दिया धरना
भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन सोमवार को महेशगंज थाने में धरने पर बैठ गए

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐंधा गांव निवासी भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन सोमवार को महेशगंज थाने में थानाध्यक्ष से मिलने गए और जब कई घंटे तक इंतजार के बाद भी मुलाकात नहीं हो सकी तो शाम को वह धरने पर बैठ गए। देर शाम तक उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा था।

फर्जी केस लिखने और मिलने नहीं आने पर नाराज 

भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन का कहना है कि थानेदार ने 17 अप्रैल को उनके सहित गनर और भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जी केस लिख दिया था। इसी सिलसिले में वह बात करने के लिए तीन बजे महेशगंज थाने में थानाध्यक्ष अमित सिंह से मुलाकात के लिए गए थे। वह थाने में तीन बजे से बैठकर इंतजार करने लगे लेकिन थानेदार कमरे से बाहर नहीं आया जबकि उसे संदेश दिया जा चुका था। पप्पन का आरोप है कि वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं। थानेदार उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहा है। भाजपा नेता के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही धीरे धीरे समर्थकों की भीड़ एकत्रित होने लगी। इस वजह से पुलिसकर्मियों में भी खलबली मच गई। भाजपा नेता को धरने से उठाने के लिए मनाने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन उन्होंने कह दिया कि फर्जी मुकदमा हटाया जाए साथ ही थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए तभी वह उठेंगे। शाम को एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने भी थाना परिसर में आकर भाजपा नेता से बातचीत शुरू की और उन्हें समझाने और मनाने का प्रयास किया। शाम छह बजे के बाद भी पप्पन का धरना जारी रहा। 

chat bot
आपका साथी