कार-बाइक की भिड़ंत में जीजा-साली की मौत व तीन लोग जख्मी, एक ही बाइक पर थे सभी सवार

सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बाइक सवार 33 वर्षीय तस्लीम और 12 साल की लड़की बुसरा है। जबकि ओमनी सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं। तस्‍लीम और बुसरा का रिश्‍ता जीजा-साली का था। वहीं घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:19 PM (IST)
कार-बाइक की भिड़ंत में जीजा-साली की मौत व तीन लोग जख्मी, एक ही बाइक पर थे सभी सवार
प्रयागराज के करेली में सड़क हादसे में जीजा और साली की मौत हो गई। तीन लोग जख्‍मी हो गए हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो लोगों (जीजा और साली) की जान चली गई, वहीं तीन बच्‍चे जख्‍मी हो गए। हैरत की यहां बात यह है कि सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। यानी युवक के साथ चार बच्चे बाइक पर सवार थे। हादसा शहर में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में हुआ। ओमनी कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया।

तस्‍लीम और बुसरा की हुई मौत

सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बाइक सवार 33 वर्षीय तस्लीम और 12 साल की लड़की बुसरा है। जबकि ओमनी सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं। तस्‍लीम और बुसरा का रिश्‍ता जीजा-साली का था। वहीं घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक से जीजा-साली जा रहे थे

फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी तस्लीम अपनी ससुराल करेली गया था। बताया जाता है कि तस्लीम के घर में मंगलवार की रात एक बच्चे का जन्मदिन दिन था। बुधवार की सुबह वह साली बुशरा समेत चार बच्चों को लेकर पल्सर बाइक से तस्‍लीम करेली जा रहा था तभी हादसा हुआ। अटाला मोहल्ले में उसकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार से भिड़ गई। जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार सभी लोग छिटक कर दूर जा गिरे, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए।

कार चालक भी जख्‍मी है

हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने तस्लीम और बुसरा को मृत घोषित कर दिया। खुल्दाबाद पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है इसकी जांच की जा रही है। घायलों में वोमिनी कार का ड्राइवर भी शामिल है।

घर में मृत मिली बुजुर्ग महिला

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के क्लाइव रोड निवासी 62 वर्षीय आशा देवी की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। घर के एक कमरे में उसकी लाश मिली। हालांकि पुलिस का कहना है कि बीमारी से आशा देवी की मौत हुई है। बताया जाता है कि शादी के कुछ माह बाद पति ने आशा देवी को छोड़ दिया था। तब से वह अपने भाई के पास रहती थी। परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। भाई ही आशा की देखरेख करता था। वह कहीं बाहर चला गया था। इसी बीच महिला की मौत हो गई। मंगलवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

chat bot
आपका साथी