मनु राजा के बहुमुखी प्रदर्शन से क्रिकेट प्रतियोगिता में भवम क्लब को मिली जीत Prayagraj News

मनु राजा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मनु के हरफनमौला प्रदर्शन से भवम क्‍लब ने क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी पर विजय दर्ज की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:59 PM (IST)
मनु राजा के बहुमुखी प्रदर्शन से क्रिकेट प्रतियोगिता में भवम क्लब को मिली जीत Prayagraj News
मनु राजा के बहुमुखी प्रदर्शन से क्रिकेट प्रतियोगिता में भवम क्लब को मिली जीत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। भवम क्लब ने इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी को चार रन से हराकर प्रयागराज कप के लिए खेली जा रही रामबाबू पाल एवं मनोज यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए। इस जीत के हीरो मनु राजा रहे। उन्होंने बहुमुखी खेल की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई।

राजकीय मुद्रणालय मैदान पर इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी पराजित

राजकीय मुद्रणालय मैदान पर खेले गए मैच में भवम अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 234 रन (मनु राजा 85, पंकज विश्वकर्मा 39, शुभ शर्मा 26 नाबाद, आदित्य पाल 3/36, आशुतोष तिवारी 2/25, विराज कृष्णा 2/62) बनाकर इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी को 40 ओवर में 7 विकेट पर 230 रन (विराज कृष्णा 65, विष्णु तिवारी 56, सूरज 40, जितेंद्र यादव 22 नाबाद, मनु राजा 2/46, कुलदीप मिश्र 2/50) पर समेट दिया। मनु राजा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन को पूर्ण अंक सैयद काशान अली के (85 रन एवं तीन विकेट) के प्रदर्शन से दौलत हुसैन इंटर कालेज ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 49 रन से हराकर बच्ची देवी स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए। डीएवी मैदान पर मंगलवार को हुए मैच में दौलत हुसैन कालेज ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन (काशान अली 85, आमिर अंसारी 33, अयाज खान 20, जयेश तिवारी 2/17, कुनाल मिश्र 2/20) बनाया। जवाब में किशोरी लाल क्लब को 23.4 ओवर में 135 रन (कृष्णा यादव 27, काशान अली 3/21, मो. अली खान 3/21) बनाया।

एसआइ जाफरी क्रिकेट में आठ टीमों को प्रवेश

स्व. जस्टिस एसआइ जाफरी टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है। आयोजक सचिव शमशेर अली (चंदा) ने बताया कि 14 दिसंबर से एमआइसी मैदान पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आनंद शुक्ला एकादश व राही स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा। 15 दिसंबर को मैक एकादश व एडवोकेट एकादश, 16 को प्रयाग जिमखाना व राज गार्डेन एवं 17 दिसंबर को दौलत हुसैन इंटर कालेज व चौधरी नौनिहाल क्लब का मुकाबला होगा। 18 एवं 19 दिसंबर को सेमीफाइनल एवं 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे।

chat bot
आपका साथी