अखिल के बहुमुखी प्रदर्शन से भानु प्रताप अकादमी को मिली जीत

काजमी कप अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी ने दौलत हुसैन को पराजित किया। इस जीत में अखिल कश्‍यप ने बहुमुखी खेल का प्रदर्शन किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 01:49 PM (IST)
अखिल के बहुमुखी प्रदर्शन से भानु प्रताप अकादमी को मिली जीत
अखिल के बहुमुखी प्रदर्शन से भानु प्रताप अकादमी को मिली जीत

प्रयागराज : अखिल कश्यप के बहुमुखी खेल से भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी ने दौलत हुसैन इंटर कालेज को 34 रन से हराकर काजमी कप अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। अखिल ने 62 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। 

 दौलत हुसैन मैदान पर हुए मैच में भानु प्रताप अकादमी ने 39.3 ओवर में 224 रन बनाए। जवाब में दौलत हुसैन कालेज की टीम 32.4 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। शानदार खेल के लिए अखिल कश्यप को मैन आफ द मैच चुना गया। 

 जमुना अकादमी और ईश्वर शरण को जीत

अनुवेंद्र यादव के हरफनमौला खेल की बदौलत जमुना अकादमी ने एमएल कांवेंट स्कूल को 216 रनों से पराजित किया। डीएवी मैदान पर हुए मैच में जमुना अकादमी ने 30 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एमएल कान्वेंट की टीम 9.2 ओवर में 62 रन ही बना सकी। इसी प्रकार सेंट जोसेफ कालेज मैदान पर हुए मैच में ईश्वर अकादमी ने 30 ओवर में चार विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में सेंट जोसेफ अकादमी की टीम 26.1 ओवर में 93 रन ही बना सकी।

इलाहाबाद ब्लू व रेड को मिली जीत 

यूपीसीए की अंडर-19 अंतर जिला ट्रायल मैचों में इलाहाबाद ब्लू ने मीरजापुर-चित्रकूट को 110 व इलाहाबाद रेड ने प्रतापगढ़ को पांच विकेट से पराजित किया। केपी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में इलाहाबाद ब्लू ने निर्धारित 45 ओवर में चार विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में मीरजापुर-चित्रकूट की टीम 35.5 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। वहीं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान में हुए मुकाबले में प्रतापगढ़ ने 45 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में इलाहाबाद रेड ने 37.5 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बना लिया। 

chat bot
आपका साथी