आपका गांव भी बन सकता है अव्‍वल, मिल सकता है पुरस्‍कार, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

प्रयागराज के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के चार श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के तहत जिन ग्राम पंचायतों में ये सुविधा हो आवेदन कर सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:37 PM (IST)
आपका गांव भी बन सकता है अव्‍वल, मिल सकता है पुरस्‍कार, इस वेबसाइट पर करें आवेदन
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिलेगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, 15 दिसंबर तक आवेदन होगा। पूरे देश में से सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चुनाव होगा। 2011-12 से शुरू हुए इस पुरस्कार का वितरण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है।

जानें, आवेदन करने की क्‍या हैं शर्तें

प्रयागराज के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के चार श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के तहत जिन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण, स्वच्छता, पानी, स्ट्रीट लाइट, बुनियादी ढांचा, महिला, एससी-एसटी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक की सेवा, ई-गवर्नेंस जैसी व्यवस्था बहुत बेहतर हुई हो, वह आवेदन करें। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के साथ माडल दिशा निर्देशों के अनुरूप अपनी जीपीडीपी तैयार करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार बाल सुलभ प्रथाओं को अपनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।यह पुरस्कार जीतना प्रत्येक ग्राम प्रधान का सपना होता है।

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए वेबसाइट panchayataward.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं, यहां पुरस्कार से संबंधित सभी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। किसी भी सहायता के लिए awards-mopr@nic.in से मदद ली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी