सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, ग्राम प्रधान 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के साथ माडल दिशा निर्देशों के अनुरूप अपनी जीपीडीपी तैयार करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:30 AM (IST)
सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, ग्राम प्रधान 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिया जाएगा पुरस्कार

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है । पूरे देश में  सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चुनाव होगा। 2011-12 से शुरू हुए इस पुरस्कार का वितरण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिया जाएगा।

चार श्रेणियों में कर सकते हैं राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के चार श्रेणियों में आवेदन किए जा सकते हैं। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के तहत जिन ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण, स्वच्छता, पानी, स्ट्रीट लाइट, बुनियादी ढांचा, महिला, एससी-एस.टी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक की सेवा, ई-गवर्नेंस जैसी व्यवस्था बहुत बेहतर हुई हो वह आवेदन करें। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के साथ माडल दिशा निर्देशों के अनुरूप अपनी जीपीडीपी तैयार करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार बाल सुलभ प्रथाओं को अपनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।यह पुरस्कार जीतना प्रत्येक ग्राम प्रधान का सपना होता है।

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए वेबसाइट panchayataward.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं, यहां पुरस्कार से संबंधित सभी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। किसी भी सहायता के लिए ई-मेल awards-mopr @ nic.in से मदद ली जा सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस पुरस्कार योजना से ग्राम प्रधानों में अपनी ग्राम पंचायत के लिए 

chat bot
आपका साथी