Education News: प्रयागराज मंडल के 148 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आफलाइन मोड में कल

148 केंद्रों पर आफलाइन मोड में परीक्षा कराई जाएगी। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को मंडल के केंद्रों का नोडल बनाया गया है। गोपनीयता के लिहाज से परीक्षा कराने वाली टीम को बुधवार को एमएनएनआइटी में प्रशिक्षित किया गया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:26 AM (IST)
Education News: प्रयागराज मंडल के 148 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आफलाइन मोड में कल
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। छह अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के 148 केंद्रों पर आफलाइन मोड में परीक्षा कराई जाएगी। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को मंडल के केंद्रों का नोडल बनाया गया है। गोपनीयता के लिहाज से परीक्षा कराने वाली टीम को बुधवार को एमएनएनआइटी में प्रशिक्षित किया गया।

ये हैं आकड़े

प्रयागराज 104 केंद्र 39,610 अभ्यर्थी

कौशांबी 06 केंद्र 2,660 अभ्यर्थी

फतेहपुर 13 केंद्र 400 अभ्यर्थी

प्रतापगढ़ 25 केंद्र 9,500 अभ्यर्थी

दिक्कत हो तो करें फोन

सिविल लाइंस स्थित सीपीआइ परिसर में कंट्रोल रूप स्थापित किया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या पर 0532-2256207 पर फोन कर सकते हैं। रोस्टरवार तरीके से छह शिक्षकों की तैनाती की गई है।

इन बातों का भी रखें ख्याल

अभ्यर्थी मास्क-सेनिटाइजर लेकर आधे घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचे। केंद्र में व्यवस्थापक भी मास्क और सेनिटाइजर रखेंगेे। मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण पर पाबंदी रहेगी। महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को ही कक्ष निरीक्षक बनाएं। कक्ष निरीक्षक की कमी पर पूूर्व में सूचना पर डीआइओएस तैनाती करेंगे।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एमएनएनआइटी में इस संदर्भ में बैठक कर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।

- शैलेंद्र शुक्ल, नोडल अधिकारी/रजिस्ट्रार, पीआरएसयू।

लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज सिरसा की परीक्षा अब श्रीराम प्रताप इंटर कालेज सिरसा में होगी। जबकि, इलाहाबाद डिग्री कालेज की परीक्षा अब इवि के बैंक रोड स्थित वाणिज्य विभाग में कराई जाएगी। पुराने प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे।

डाक्टर अविनाश कुमार श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी।

खास बात

6 अगस्त को मंडल के चार जिलों में कराई जाएगी परीक्षा

9 बजे से 12 तक पहली पाली में होगी परीक्षा

2 बजे से पांच तक दूसरी पाली का होगा इम्तिहान

2 परीक्षा केंद्र में किया गया है बदलाव, रहें सावधान

8 पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय से करेंगे परीक्षा की निगरानी

52 हजार 170 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में होंगे शामिल

12 बजे दोपहर से 02:30 तक एमएनएनआइटी में चला प्रशिक्षण

208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से किए गए हैं नियुक्त

104 केंद्र हैं बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक

500 मीटर केंद्र की परिधि वाली फोटोकापी की सभी दुकान रहेंगी बंद।

chat bot
आपका साथी