शिखर स्पोर्ट मीट में बरेली और मेरठ के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन Prayagraj News

शिखर स्पोर्ट मीट के दूसरे दिन बरेली और मेरठ के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार प्रयागराज को मिली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:25 AM (IST)
शिखर स्पोर्ट मीट में बरेली और मेरठ के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन Prayagraj News
शिखर स्पोर्ट मीट में बरेली और मेरठ के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से सुबेदार जोगिंदर सिंह स्टेडियम ओल्ड कैंट में होने वाली शिखर स्पोर्ट मीट के दूसरे दिन बरेली और मेरठ के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। इसमें देशभर के 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं।

पांच किलोमीटर क्रास कंट्री में मेरठ के गौरव ने मारी बाजी

सेंट्रल कमांड क्षेत्र में आने वाले 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार प्रयागराज को मिली है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा दिन था। इसमें पांच किलोमीटर की क्रास कंट्री में मेरठ के गौरव, वाराणसी के सौरभ यादव, फैजाबाद के राजकुमार, तीन किलोमीटर क्रास कंट्री में बरेली की संजना पाल, रामगढ़ की शिवानी, शाहजहांपुर की अराधना, 800 मीटर दौड़ में फैजाबाद के अमन निषाद, बरेली के अभिषेक यादव, फतेहगढ़ के संजू यादव, लांग जंप में मेरठ के प्रिंस सैनी, रुड़की के मोहम्मद तनवीर, आगरा के अजय रावत, लांग जंप में बरेली की आरती, शाहजहांपुर की शालिनी और चित्रकूट की शालिनी चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

लांग जंप जूनियर बालिका में रामगढ़ की सीता कुमारी रहीं अव्‍वल

लांग जंप जूनियर बालिका में रामगढ़ की सीता कुमारी, क्लीमेंट टाउन की कोमल, पंचमढ़ी की पूजा, लांग जंप जूनियर बालक वर्ग में बरेली के अभिषेक यादव, प्रयागराज के आदर्श, रामगढ़ के शोएब, 200 मीटर दौड़ जूनियर बालिका में रामगढ़ की नंदिनी, पंचमंढी की निकिता, आगरा की रश्मिी, 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के शिव कश्यप, मेरठ के चांद, पंचमढ़ी के सोहन पाल, 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका में बरेली की आरती, जबलपुर की सिन्यारा, रामगढ़ की सीता कुमार, बालिका वर्ग में मेरठ के विवेक, प्रयागराज के नीरज यादव, बरेली के वैभव सिंह, 400 मीटर दौड़ सीनियर बालिका में जबलपुर की सिन्योरा, बरेली की शिवानी, रामगढ़ की कोमल और बालिक वर्ग में मेरठ के निकुंज, रुड़की के तनवीर, रामगढ़ के अमित क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ माने अमित कुमार बाबुराव, हंसराज यादव, कुसमुलता, प्रीति जायसवाल, राकेश केसरवानी, मानवेंद्र, गजेंद्र, राजकुमार, पीयूष, विजय शंकर शुक्ला आदि थे।

chat bot
आपका साथी