Kumbh mela 2019 : कुंभ मेले से गिरफ्तार बांग्लादेशी को भेजा जेल, नहीं मिला गुरू

कुंभ मेला क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्‍ध बांग्‍लादेशी नागरिक बबलू रात को पुलिस ने जेल भेज दिया। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। वहां से उसे नैनी जेल भेजा गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:55 AM (IST)
Kumbh mela 2019 : कुंभ मेले से गिरफ्तार बांग्लादेशी को भेजा जेल, नहीं मिला गुरू
Kumbh mela 2019 : कुंभ मेले से गिरफ्तार बांग्लादेशी को भेजा जेल, नहीं मिला गुरू

प्रयागराज : कुंभ मेले में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बबलू राय को जेल भेज दिया गया। सीओ एलआइयू कुलदीप सिंह की तहरीर पर कुंभ मेले के अखाड़ा थाने में विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत बबलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस और खुफिया एजेंसी अब उसके कथित गुरू के बारे में जानकारी जुटा रही है।

संदिग्ध गतिविधि देख क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

अभियुक्त बबलू पुत्र मदन राय बांग्लादेश के रंगपूरा जिले के हृदयपुर थाना क्षेत्र स्थित कुर्सियाकला गांव का निवासी है। शुक्रवार शाम वह सफेद कपड़े में कुंभ मेले में घूम रहा था। वह बांग्ला भाषा में किसी से बात कर रहा था। गतिविधि संदिग्ध होने पर इंस्पेक्टर भास्कर मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के साथ उसे पकड़ लिया। देर रात तक पुलिस और खुफिया एजेंसी से जुड़े अधिकारी उससे पूछताछ करते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बबलू बांग्लादेश के शोथपुर जिले की सीमा से पश्चिम बंगाल के बिलाजपुर के रास्ते भारत में दाखिल हुआ। बार्डर पार होने के लिए एक दलाल को दो हजार रुपये भी दिया था। सोमवार को भारत में प्रवेश करने के बाद ट्रेन पकड़कर प्रयागराज आया।

...तपस्या करने आया और गुरू की तलाश

बबलू कुंभ मेले में तपस्या करने के लिए आया था। इसके लिए उसे गुरू की तलाश थी, जो हरिद्वार का रहने वाला है। फिलहाल बिना पासपोर्ट और वीजा के चोरी से भारत की सीमा में दाखिल होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, भेजा गया जेल

इंस्पेक्टर अखाड़ा भास्कर मिश्रा ने बताया एफआइआर के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से नैनी जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी