बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, जताया आक्रोश

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर आक्रोश जताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:06 PM (IST)
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, जताया आक्रोश
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, जताया आक्रोश

प्रयागराज : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मृत शहीदों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। आम लोगों के साथ राजनीतिक दल भी विरोध जताने में आगे हैं। इसी क्रम में गौहनिया पंचायत भवन से नगर अध्यक्ष रवि रजक के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले जवान शहीद हुए हैं। उनकी शहादत को हम कभी भूल नहीं सकेंगे। उन्होंने सरकार से इसका बदला लेने की मांग की।

 बजरंग दल के विपिन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सह मंत्री रवि केशरी, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, प्रखंड मंत्री गिरजा शंकर साहू, प्रखंड संयोजक राजेश साहू, दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, राहुल पांडेय, अजय यादव, राहुल साहू, सोनू भारतीय, दीपू साहू आदि रहे। वहीं हंडिया कस्बे में समाजवादी पार्टी की नेता निधि यादव की अगुआई में लाला बाजार से होते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बृजलाल यादव, हरिश्चंद्र यादव आदि रहे।

कैंडल मार्च निकाला

नम आंखों में आक्रोश लिए ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाल कर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। घूरपुर के दांदूपुर के शिया समुदाय के लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद का विरोध किया। शिया जामा मस्जिद के मोतवल्ली इश्तियाक हैदर, पूर्व प्रधान अब्बास हैदर, कमर अब्बास की अगुवाई में आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में जुलूस निकाला गया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा देश के सपूतों तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहें के नारे लगते रहे। पूर्व प्रधान अब्बास हैडर नजीरूल हसन, शाहनवाज हैदर, वकार हैदर, अमन हैदर, सदाकत, औन हैदर, नेहाल अहमद, रजीअब्बास, सखी हैदर मुजाहिद अब्बास, इमरान हैदर आदि रहे। सारंगापुर में पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मीशंकर तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने तिरंगे के नीचे शहीदों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। राजाबाबू मिश्रा, शरद मिश्र , प्रभात  मिश्र, गिरीश मिश्र, नूर आलम, मोहम्मद सलाम, लकी, सोनी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी