फाफामऊ को 80 रन से हराकर बडूपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता

क्रिकेट प्रतियोगिता में बडूपुर की टीम विजेता बनी। फाइनल में फाफामऊ की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:25 PM (IST)
फाफामऊ को 80 रन से हराकर बडूपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता
फाफामऊ को 80 रन से हराकर बडूपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद स्थित ब्लाक बिहार के शकरदहा में आयोजित जनसत्ता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का फाइनल मैच में इंडियन एक्वा प्रोफिन मिनिरल वाटर बडूपुर ने  कंचन इलेवन टीम फाफामऊ को 80 रन से पराजित कर विजेता बनी।

 20 ओवर के मैच में टास जीत कर बडूपुर की टीम ने सात विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में कंचन इलेवर फाफामऊ की टीम  17 ओवर में 192 रन पर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच सुमित रहे। मैन आफ द सीरीज दीपू यादव रहे। विजेता टीम बडूपुर के खिलाडिय़ों को 51 हजार रुपये, कलर टीवी पुरस्कार से नवाजा गया। जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल ङ्क्षसह आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। संजय बबूल, ब्लाक प्रमुख होलागढ़ मनोज तिवारी, प्रधान संजय ङ्क्षसह फौजी, बग्गी ङ्क्षसह, शुभम ङ्क्षसह, श्याम ङ्क्षसह, अनुराग, सुविधा ङ्क्षसह, विनय यादव, चंदन, आनंद, राहुल, जग्गू, बब्बू, काका, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

स्टार इलेवन टीम ने जीता उद्घाटन मैच

गद्दोपुर स्थित बीबीएस इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज में स्व. बाबू भोला सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच स्टार स्पोर्टिंग क्लब व स्टार इलेवन के बीच खेला गया। स्टार स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में स्टार इलेवन क्लब की टीम ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मो. अबरार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन कुलदीप सिंह ने किया। इस मौके पर कृपाराम मिश्र, कुंवर बहादुर सिंह, डॉ. सीपी सिंह, केएन यादव, मिथुन मिश्रा, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

अंडर 14 नेशनल हॉकी में जैनब ने की शिरकत

प्रतापगढ़ के डीएवी इंटर कालेज की जैनब खुर्शीद ने अंडर 14 बालिका वर्ग में नेशनल हाकी प्रतियोगिता में शिरकत की। इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार और अनवर हाकी सोसाइटी ने छात्रा को सम्मानित किया। प्रतियोगिता हरियाणा में हुई। यह जानकारी गेम टीचर त्रिलोचन ङ्क्षसह व छात्रा के प्रशिक्षक खुर्शीद अली ने दी।

chat bot
आपका साथी