Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan श्रृंगवेरपुर धाम में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, घाट व मंदिर की भव्य सजावट की गई है Prayagraj News

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan अयोध्‍या श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्‍य में श्रृंगवेरपुर में क्षेत्रीय समाज सेवी संस्था 11 हजार दीप प्रज्‍ज्‍वलित करेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:41 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan श्रृंगवेरपुर धाम में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, घाट व मंदिर की भव्य सजावट की गई है Prayagraj News
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan श्रृंगवेरपुर धाम में दीपोत्सव की तैयारी पूरी, घाट व मंदिर की भव्य सजावट की गई है Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रभु राम की कर्मभूमि श्रृंगवेरपुरधाम में दीपोत्सव मनाने का इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या में रामलला मंदिर के लिए भूमि पूजन की खुशी में बुधवार को श्रृंगवेरपुर के घाट और सीढिय़ां आकर्षक रूप में दीपों से सजाया जा रहा है। प्रभु श्रीराम का श्रृंगवेरपुर धाम से गहरा नाता होने के कारण श्रृंगवेरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। श्रृंगवेरपुर घाट की सीढि़यों के साथ शांता मां के मंदिर को भी सजाया जा रहा है।

11 हजार दीप प्रज्‍ज्‍वलित होंगे

क्षेत्रीय समाज सेवी संस्था के नेतृत्व में 11 हजार दीप जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। शांता देवी मंदिर और श्रीरामघाट की सीढिय़ां दीपों से जगमग होने का इंतजार कर रहे हैं। फूल-माला और बिजली के कुमकुमों से घाट को सजाया जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की शुभ तिथि को इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा। मुख्य घाट की सीढिय़ों की साफ सफाई कराए जाने के साथ ही मंदिरों का रंग-रोगन भी पूरा हो चुका है। लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंदिरों में भगवान राम के जटा जूट रूप की प्रतिमा, मौजूद द्वादश ज्योर्तिलिंग की सजावट की गई है, जिसकी पूजा श्रीराम ने की थी। इसे भी दीपक और फूल-माला से सजाया जा रहा है। इसी के साथ निषादराज मूर्ति के पास दीपक की रोशनी प्रकाशमय होगी।

फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन के नियम और कानून का पालन करते हुए दीप महोत्सव किया जाएगा। फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा। इसकी तैयारियां संस्थान ने कर ली है। सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए रामलला के उत्सव को मनाया जाएगा। वहीं सांसद और विधायक के आने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी