क्लोन चेक बनाकर खाते से साढ़े 24 लाख उड़ाने वाले गिरफ्तार

जागरण संवाददाता प्रयागराज क्लोन चेक बनाकर रिटायर्ड कर्मचारी गीता शर्मा के खाते से बड़ी रकम उड़ा ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:52 PM (IST)
क्लोन चेक बनाकर खाते से साढ़े 24 लाख उड़ाने वाले गिरफ्तार
क्लोन चेक बनाकर खाते से साढ़े 24 लाख उड़ाने वाले गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : क्लोन चेक बनाकर रिटायर्ड कर्मचारी गीता शर्मा के खाते से साढ़े 24 लाख रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस ने कुलदीप सिंह, अंकित कुमार दुबे और दानिश को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साढ़े सात लाख रुपये बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपित महेंद्र कुमार सरोज अभी फरार है।

रविवार शाम पुलिस लाइन सभागार में अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि गीता शर्मा ने कुछ दिनों पूर्व बहरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से फर्जी चेक के जरिए पैसे निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने विवेचना शुरू की तो पता चला कि नैनी निवासी कुलदीप सिंह और अमरायन सराय अकिल, कौशांबी निवासी अंकित दुबे व जमखुरी, मऊआइमा के दानिश के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। छानबीन में आरोपितों के बारे में सुराग मिल गया। फिर रविवार सुबह इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज शुभनाथ साहनी ने टीम के साथ तीनों को बिगहिया हाईवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपये बरामद करते हुए कुलदीप के खाते में मौजूद साढ़े तीन लाख रुपये को सीज करा दिया। पूछताछ में पता चला है कि बहरिया के रज्जूपुर के महेंद्र सरोज ने योजना बनाई और फिर तीनों को दो प्रतिशत रकम का लालच देखकर खाते से रुपये ट्रांसफर कराए गए। बैंक मैनेजर से मांगी गई रिपोर्ट

एसपी गंगापार का कहना है कि जांच में पता चला है कि चेक का क्लोन बनाकर और फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनाकर खाते से रकम ट्रांसफर कराई गई है। बैंक कर्मचारियों ने पैसा देने के नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया। इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा बहरिया के मैनेजर से रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, पीड़िता गीता का कहना है कि मूल चेक उनके पास है। पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह लिया पैसा

पुलिस का यह भी कहना है कि अभियुक्त एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां से पेट्रोल लेने के बजाय एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर नकद पैसा लिया। ऐसा कई बार किया गया था। अब पेट्रोल पंप संचालक और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। मोबाइल के सिम क्लोनिग की आशंका पर भी छानबीन चल रही है।

chat bot
आपका साथी