Akhada Parishad: महंत रविंद्र पुरी बने अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष, देश भर के संतों को था चयन का इंतजार

Akhada Parishad Meeting अखाड़ा परिषद की बैठक प्रयागराज में शुरू है। अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। नरेंद्र गिरि श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव थे परंपरा के अनुसार जिस अखाड़े के महात्मा पद में रहते हुए ब्रह्मलीन होते हैं उसी अखाड़े का दूसरा महात्मा उसी पद पर आसीन होता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:12 PM (IST)
Akhada Parishad:  महंत रविंद्र पुरी बने अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष, देश भर के संतों को था चयन का इंतजार
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक चल रही है। इसमें अध्‍यक्ष पद का चुनाव हुआ।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के इतिहास में सोमवार को यहां नया अध्याय जुड़ गया। रविंद्र पुरी को अखाड़ा परिषद का अध्‍यक्ष चुन लिया गया। महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने के बाद जहां यह संस्था दो फाड़ हो चुकी है। वहीं अखाड़ों में अंदरूनी वैमनस्यता भी उभरी है। संगमनगरी में होने वाली बैठक में संख्या बल यह साफ कर दिया कि कौन धड़ा ताकतवर है? देश भर के संतों की नजर संगमनगरी में होने वाले फैसले पर टिकी रही।

अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष का होगा चुनाव

अखाड़ा परिषद की बैठक दोपहर बारह बजे शुरू हो गई थी। इसमें सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव होना था। नरेंद्र गिरि श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव थे, परंपरा के अनुसार जिस अखाड़े के महात्मा पद में रहते हुए ब्रह्मलीन होते हैं, उसी अखाड़े का दूसरा महात्मा उसी पद पर आसीन होता है। ऐसी स्थिति में श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी के अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना पहले से थी। कार्यकारिणी के बाकी सदस्यों का चयन करने के लिए तीन महीने बाद पुनः अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।

कुछ अखाड़ों ने नई कार्यकारिणी गठित कर ली है

अखाड़ा परिषद महामंत्री महंत हरि गिरि ने 25 अक्टूबर को दारागंज स्थित श्रीनिरंजनी अखाड़ा आश्रम में बैठक बुलाई थी। इससे पहले 21 अक्टूबर को हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीमहानिर्वाणी अखाड़ा परिसर में महानिर्वाणी तथा अटल, निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी, दिगंबर अनी, बड़ा अखाड़ा उदासीन व निर्मल अखाड़ा ने नई कार्यकारिणी गठित कर ली। महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी अध्यक्ष व निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महामंत्री चुने गए। दूसरे गुट ने इसे मान्यता देने से इन्कार करते हुए नई कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की है, जिसके साथ अखाड़ों की संख्या अधिक होगी, उसका बहुमत माना जाएगा।

अखाड़ों में बिखराव आ रहा नजर

अखाड़ों में बिखराव भी है। इसकी शुरुआत निर्मल अखाड़ा से हुई है। रेशम सिंह ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर खुद को निर्मल अखाड़ा का अध्यक्ष बताते हुए सोमवार की बैठक में शामिल होने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि बड़ा उदासीन सहित वैष्णव संप्रदाय के अखाड़ों के नाराज महात्मा महंत हरि गिरि को समर्थन दे रहे हैं। आने में असमर्थ कुछ महात्माओं ने लिखित रूप से समर्थन पत्र भेजा है।

अखाड़ा परिषद में कुल 26 सदस्य

कुल 13 अखाड़ों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए 1954 में गठित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में हर अखाड़े से दो-दो सदस्य अर्थात कुल 26 सदस्य होते हैं। हर अखाड़ा अपने सचिव व श्रीमहंत को परिषद के लिए नामित करता है। चुनाव हाथ उठवाकर करवाया जाता है, जिसके पक्ष में ज्यादा हाथ उठते हैं, वह मनोनीत हो जाता है।

2014 में बढ़ गए सदस्य

वर्ष 2014 में अखाड़ा परिषद में 28 सदस्य हो गए थे। अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि व महासचिव महंत हरि गिरि अतिरिक्त सदस्य थे, क्योंकि उनके अखाड़े से दो-दो सदस्य पहले से नामित थे, लेकिन परिषद का महत्वपूर्ण पद होने के कारण उनको लेकर कोई आपत्ति नहीं थी।

जानें, अभी कौन है किसके साथ

शैव (संन्यासी) परंपरा वाले सात अखाड़े हैैं। यह हैैं जूना, महानिर्वाणी, निरंजनी, अग्नि, आह्वान, अटल व आनंद। उदासीन परंपरा में तीन अखाड़े हैैं- निर्मल, बड़ा उदासीन व नया उदासीन अखाड़ा। वैष्णव संप्रदाय में निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी व दिगंबर अनी अखाड़ा हैं। अभी महानिर्वाणी, अटल, निर्मल, निर्मोही अनी, दिगंबर अनी व निर्वाणी अनी, बड़ा उदासीन अखाड़ा एक तरफ हैं तो जूना, निरंजनी, अग्नि, आह्वान, आनंद, नया उदासीन दूसरी तरफ।

chat bot
आपका साथी