RSS की एक और सामाजिक पहल, कोरोना पर जीत के लिए संघ के स्वयं सेवक लोगों को देंगे मेडिकल किट

सेवा प्रमुखों द्वारा इनका वितरण कराने की तैयारी हो चुकी है। सभी जिलों में एक एक केंद्र बनाया गया है। सामान्य जन जिनको कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं वह संघ द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9696797603 पर फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:26 PM (IST)
RSS की एक और सामाजिक पहल,  कोरोना पर जीत के लिए संघ के स्वयं सेवक लोगों को देंगे  मेडिकल किट
संगठन के पदाधिकारियों के नंबर पर भी फोन कर मांगी जा सकती है मेडिकल किट की मदद

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना महामारी को हराने व लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सक्रियता बढ़ा दी है। सेवाभारती की ओर से संक्रमितों के तीमारदारों के लिए आश्रय स्थल बनाने, भोजन, चाय, काढ़ा आदि की निश्शुल्क व्यवस्था पूर्व में ही की जा चुकी है। आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख नागेंद्र जायसवाल ने बताय कि प्रयाग विभाग ने प्रशासन के सहयोग से दवाओं के निशुल्क वितरण का भी संकल्प लिया है।


संगठन की ओर से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 9696797603 

प्रयाग विभाग के पांचों जिलों में नगरों एवं खंडों के माध्यम से सेवा प्रमुखों द्वारा इनका वितरण कराने की तैयारी हो चुकी है। सभी जिलों में एक एक केंद्र बनाया गया है। सामान्य जन जिनको कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं, वह संघ द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9696797603 पर फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं। इसके लिए केंद्रीय कार्यकर्ताओं के नंबर भी जारी किए गए हैं। उनपर भी फोनकर दवा मंगाई जा सकती है। यह नंबर ब्रह्मा शंकर (चिकित्सा विभाग) 7905398140, राकेश (भाग सेवा प्रमुख प्रयाग उत्तर) 9415218350, सत्येंद्र (भाग सेवा प्रमुख प्रयाग दक्षिण) 9452874101, वेद प्रकाश (भाग सेवा प्रमुख नैनी) 8318451552 हैं। दवा वितरण में प्रशासन के साथ डॉ. कमलाकर (एनएमओ), नगर संपर्क प्रमुख वृंदावन भी सहयोग कर रहे हैं।

पैकेट में रहेंगी यह दवाएं

मेडिकल किट में पैरासिटामोल 500एमजी, आईवरमेक्टिन 12एमजी, अजिथ्रोमायसिन 500 एमजी, जिंक 50 एमजी, विटामिन बी कंपलेक्स, विटामिन सी, विटामिन डी3 आदि दवाइयां शामिल की गई हैं। जिस किसी को भी वायरस संबंधी लक्षण अपने आप में दिखें वह तुरंत बताए गए नंबरों पर फोन कर दवा मंगवा सकते हैं। सभी को निश्शुल्क दवाएं दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी