PDA: प्रयागराज में अलकनंदा अपार्टमेंट के आवंटियों को नए साल में मिलेगा आशियाना

पीडीए ने वर्ष 2013 में गोविंदपुर में अलकनंदा अपार्टमेंट के निर्माण की रूपरेखा तय की थी। वर्ष 2014 में अपार्टमेंट के निर्माण के लिए लखनऊ की कंपनी मेसर्स एवरग्रीन इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई। 14 मंजिला इस अपार्टमेंट में 140 फ्लैटों का निर्माण किया गया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:40 AM (IST)
PDA: प्रयागराज में अलकनंदा अपार्टमेंट के आवंटियों को नए साल में मिलेगा आशियाना
पीडीए ने 2014 में शुरू कराया था अलकनंदा अपार्टमेंट का निर्माण

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। फ्लैटों में कब्जा पाने की वर्षाें से आस लगाए बैठे अलकनंदा अपार्टमेंट के आवंटियों के लिए राहत की बात है।आशियाना पाने के लिए अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने नए साल में आवंटियों को फ्लैटों में कब्जा देने की तैयारी की है।

130 फ्लैटों का हो चुका है आवंटन, पांच के लिए आवेदन

पीडीए ने वर्ष 2013 में गोविंदपुर में अलकनंदा अपार्टमेंट के निर्माण की रूपरेखा तय की थी। वर्ष 2014 में अपार्टमेंट के निर्माण के लिए लखनऊ की कंपनी मेसर्स एवरग्रीन इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई। 14 मंजिला इस अपार्टमेंट में 140 फ्लैटों का निर्माण किया गया। इसमें से पांच फ्लैट प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। 135 फ्लैटों में से 130 का आवंटन उसी साल हो गया था। आवंटियों को कब्जा 2017 में दिया जाना था लेकिन, अपार्टमेंट तैयार न होने के कारण समय बढ़ता गया। बीच में दो बार कोरोना की लहर के कारण रेरा द्वारा भी समय बढ़ा दिया गया। हालांकि, आवंटियों द्वारा फ्लैटों में कब्जा देने के लिए अफसरों पर लगातार दबाव पड़ता रहा।पिछले कुछ महीनों से काम में तेजी आइ। लगभग 90 फीसद काम पूरा होने की बात अफसरों द्वारा कही गई। इस महीने के अंत तक करीब 10 फीसद काम पूरा होने के दावे हैं। वहीं, बचे पांच फ्लैटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 31 मार्च अंतिम तिथि तय है।

फ्लैट के प्रकार और क्षेत्रफल

टू बीएचके- 100.20 वर्ग मीटर

टू बीएचके प्लस स्डटी-120.30 वर्ग मीटर

थ्री बीएचके-बी वन- 135 वर्ग मीटर

थ्री बीएचके-बी टू- 133 वर्ग मीटर

प्रोजेक्ट की कुल लागत: 4866.69 लाख

रेट में कितना अंतर

फ्लैट के प्रकार- वर्ष 2014- 2021

टू बीएचके- 33.72 लाख - 64,38,610

टू बीएचके प्लस स्टडी- 40.89 लाख- 66,17,800

थ्री बीएचके-बी वन-46.44 लाख -74,24,000

थ्री बीएचके-बी टू-45.28 लाख-72,91,760

पीडीए वीसी ने यह बताया

अलकनंदा अपार्टमेंट इस महीने पूरा हो जाएगा। जनवरी महीने से आवंटियों को कब्जा देने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

- अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष पीडीए।

chat bot
आपका साथी