Allahabad University के शिक्षकों के लिए कुलपति का खास निर्देश, शहर छोड़कर बाहर जाने पर पाबंदी

सभी शिक्षक इस अवधि में घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। हॉस्टलों में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि वह जल्द हॉस्टल खाली कर अपने घर चले जाएं। यदि हॉस्टल में कोई रहता है तो इविवि प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:35 AM (IST)
Allahabad University के शिक्षकों के लिए कुलपति का खास निर्देश, शहर छोड़कर बाहर जाने पर पाबंदी
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की कुलपति ने कोरोना काल में शिक्षकों को शहर में ही रहने का निर्देश दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किया गया है। विश्‍वविद्याल के शिक्षकों को शहर में ही रहने काे कहा गया है। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

21 अप्रैल तक बंद रहेगा विश्वविद्यालय, ऑनलाइन परीक्षा स्‍थगित

इविवि में शिक्षक समेत 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। इस लिहाज से इविवि समेत संघटक कॉलेज 21 अप्रैल तक बंद कर दिए गए। इसके बाद स्थिति के आधार पर फिर से कोई निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन मोड में संचालित हो रहीं सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी की जाएगी। इसकी सूचना इविवि की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मीडिया से दी जाएगी।

शहर में रहकर शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेंगे, हॉस्‍टल खाली कराने का भी निर्देश

सभी शिक्षक इस अवधि में घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। हॉस्टलों में रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि वह जल्द हॉस्टल खाली कर अपने घर चले जाएं। यदि हॉस्टल में कोई रहता है तो इविवि प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। सभी कर्मचारियों से अपील किया गया है कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट रजिस्ट्रार को ई-मेल के जरिए भेज दें।

बोले, इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के पीआरओ

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के पीआरओ ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रस्तावित कला संकाय की फैकल्टी बोर्ड की बैठक भी स्थगित कर दी गई। अब विश्वविद्यालय खुलने के बाद बैठक की नई तिथि जारी की जाएगी। कुलपति की तरफ से नसीहत दी गई कि महामारी के दौर में सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें। इस दौरान सभी शहर में ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी