Allahabad University : छात्र-छात्राओं को सुविधा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस बार ऑनलाइन प्रवेश होगा

Allahabad University कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा मिलेगी। इसके लिए छह अक्टूबर से ऑनलाइन दाखिले की खिड़की खुलेगी। इसके पूर्व प्रवेश परीक्षा संपन्‍न होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:43 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:20 PM (IST)
Allahabad University : छात्र-छात्राओं को सुविधा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस बार ऑनलाइन प्रवेश होगा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा होगी।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस बार छात्र और छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट आने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश वह ले सकेंगे। यह सुविधा कोरोना संक्रमण के कारण इस बार दी जा रही है। दा‍खिले के लिए प्रवेश भवन का चक्‍कर नहीं काटना पड़ेगा। ऑनलाइन प्रवेश देने की व्‍यवस्‍था काेरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की गई है। छह अक्‍टूबर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश दाखिले की खिड़की ऑनलाइन खोली जाएगी।

ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से प्रस्तावित

पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में दाखिले के लिए इस बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन की सुविधा दी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इविवि प्रशासन इस बार ऑनलाइन प्रवेश देने की तैयारी में जुटा है। इविवि समेत संघटक कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से प्रस्तावित हैं। क्रेट को छोड़कर बाकी सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा पांच अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

परीक्षा के आठ दिन के अंदर परिणाम घोषित होगा

इसी के साथ आठ दिन के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। फिर छह अक्टूबर से दाखिले की ऑनलाइन खिड़की भी खुल जाएगी। हालांकि, इस बार व्यवस्था बदली है। छात्रों को घर बैठे ही ऑनलाइन दाखिला मिल सकेगा। ऑनलाइन प्रवेश के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ ने आवेदकों से इस बार आवेदन में ही अभ्यॢथयों से दस विषयों का विकल्प भरवा लिया है, जिससे दाखिले के वक्त किसी प्रकार की समस्या भी न हो सके।

प्रवेश प्रकोष्‍ठ के निदेशक ने यह कहा

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नए सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया कराने की तैयारी है। एजेंसी से वार्ता चल रही है। प्रयास किया जा रहा है कि छह अक्टूबर से ऑनलाइन प्रवेश शुरू कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी