Allahabad University ने विभागों को भेजे CRET के परिणाम, जानिए कब से मिलेगा अभ्‍यर्थियों को दाखिला

आरक्षण रोस्टर तय होने के बाद क्रेट को-आर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने क्रेट के परिणाम विभागों को भेज दिया है। साथ ही विभागों को यह भी कहा है कि 15 दिन के भीतर लेवल टू के लिए प्रक्रिया शुरू करें। विभागों ने नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को जानकारी दी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:29 AM (IST)
Allahabad University ने विभागों को भेजे CRET के परिणाम, जानिए कब से मिलेगा अभ्‍यर्थियों को दाखिला
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेजों से पीएचडी करने वालों के लिए राहत की खबर है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों से पीएचडी की पढ़ाई करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। लेवल वन यानी लिखित प्रवेश परीक्षा के परिणाम के साथ गाइडलाइन विभागों को भेज दिया गया है। अब विभागों ने लेवल टू यानी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन जारी दिया है। इस लिहाज से उम्मीद लगाया जा रहे है कि अगले सप्ताह दाखिले की खिड़की खुल जाएगी।

विभागों ने कहा, जमा करें दस्तावेज

आरक्षण रोस्टर तय होने के बाद क्रेट को-आर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने क्रेट के परिणाम विभागों को भेज दिया है। साथ ही विभागों को यह भी कहा है कि 15 दिन के भीतर लेवल टू के लिए प्रक्रिया शुरू करें। उधर विभागों ने नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को जरूरी अभिलेख विभाग के कार्यालय में जमा करने को कहा है।

इन विभागों ने जारी किए निर्देश

शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव की ओर से नोटिस जारी कर क्रेट लेवल वन एवं जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को कहा है कि निर्धारित प्रारूप पर समस्त अभिलेख तथा प्रस्ताव के साथ 25 जून तक विभाग के कार्यालय अवश्य जमा कर दें। जंतु विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. बनलता मोहंती ने भी 19 जून तक दस्तावेज जमा करने को कहा है।

आरक्षण ने फंसाया था पेच

आरक्षण रोस्टर पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से परिणाम विभागों को नहीं भेजे गए थे। ऑनलाइन मोड में बैठक में आरक्षण रोस्टर का विवाद सुलझाने के बाद विभागों से विषयवार सीटों के आरक्षण का ब्यौरा मांगा गया। फिर परिणाम विभागों को भेज दिए गए।

हिंदी पर संशय बरकरार

पिछले सत्र का हिंदी पीएचडी प्रवेश का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इस लिहाज से अभी हिंदी का परिणाम नहीं जारी किया गया। अब कोर्ट के फैसले के बाद ही प्रवेश शुरू हो सकेगा। ऐसे में हिंदी को लेकर अभी संशय बरकारार है।

क्रेट के कोआर्डिनेटर ने यह कहा

क्रेट के कोआर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने कहा कि पीएचडी प्रवेश के लिखित परीक्षा परिणाम और गाइडलाइन विभागों को भेज दिए गए हैं। अगले सप्ताह तक इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी