Allahabad University: B.Sc और PGAT-2 की प्रवेश परीक्षा आज, 9 शहरों में 26 केंद्रों पर परीक्षा

Allahabad University इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए नौ शहरों में 26 केंद्रों पर आफलाइन और 16 शहरों के 44 केंद्रों पर आनलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में 13 आफलाइन एवं 14 आनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:45 AM (IST)
Allahabad University: B.Sc और PGAT-2 की प्रवेश परीक्षा आज, 9 शहरों में 26 केंद्रों पर परीक्षा
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय व संघटक कालेजों में आज सिर्फ प्रयागराज में 13 आफलाइन, 14 आनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए बुधवार को बीएससी, बीकाम समेत पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन टेस्ट (पीजीएटी-2) की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:40 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो से 4:10 बजे के बीच परीक्षाएं होंगी। सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा में शामिल होने के लिए 25948 छात्र पंजीकृत हैं।

आफलाइन व आनलाइन मोड में होगी परीक्षा

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए नौ शहरों में 26 केंद्रों पर आफलाइन और 16 शहरों के 44 केंद्रों पर आनलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में 13 आफलाइन एवं 14 आनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन विषयों की होंगी पहली पाली में परीक्षाएं

पहली पाली में दोनों मोड में स्नातक के तहत बीएससी मैथ व बीएससी बायो और दूसरी पाली में बीकाम और बीएससी होम साइंस की परीक्षा होगी। पहली पाली में ही एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जूलाजी एंड एंटामोलाजी), एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएफए, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी।

आज की दूसरी पाली में होंगी ये परीक्षाएं

दूसरी पाली में एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस, एमपीएड, एमएससी इन इनवायरमेंटल साइंस, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी, एमए वुमेन स्टडीज और मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज की परीक्षा संपन्‍न होगी। बता दें कि कल यानी मंगलवार को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं हुई थी।

बीए की प्रवेश परीक्षा कल

गुरुवार को बीए की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा होगा। दोनों पालियों में 42462 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में बीए, बीपीए, बीएपफ की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए 32312 छात्रों ने आवेदन किया है। द्वितीय पाली में बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए 10150 छात्र-छात्राएं पंजीकृृत हैं।

chat bot
आपका साथी