Allahabad University: ​​​​​अंक सुधार परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, फीस के साथ अपने विभाग में जमा करें फार्म

एमए एमएससी एमकाम सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं जो द्वितीय परीक्षा एवं अंकसुधार परीक्षा सत्र 2019-20 एवं भूतपूर्व सत्र 2020-21 के अर्ह है। वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ तीन अगस्त से छह अगस्त के बीच संबंधित विभाग अथवा इकाई में जमा कर सकते हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:21 AM (IST)
Allahabad University: ​​​​​अंक सुधार परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, फीस के साथ अपने विभाग में जमा करें फार्म
17 पाठ्यक्रमों के लिए छह अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 17 पाठ्यक्रमों के सत्र 2019-20 और 2020-21 के अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर जया कपूर की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एमए, एमएससी, एमकाम सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं जो द्वितीय परीक्षा एवं अंकसुधार परीक्षा सत्र 2019-20 एवं भूतपूर्व सत्र 2020-21 के अर्ह है। वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ तीन अगस्त से छह अगस्त के बीच संबंधित विभाग अथवा इकाई में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा बीटेक, बीएफए, बीएड, स्नातक सम सेमेस्टर व एमएड, एमबीए, एमबीए आरडी, एमसीए, एमपीएड परास्नातक सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ छह अगस्त तक संबंधित विभाग-इकाई में जमा करें। साथ ही बीसीए, बीवोक, एमवोक, बीए इन फैशन डिजाइन, बीए इन मीडिया स्टडीज, पीजीडीसीए सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं जो द्वितीय परीक्षा एवं अंक सुधार परीक्षा सत्र 2019-20 एवं भूतपूर्व सत्र 2020-21 के अर्ह है। वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ तीन से छह अगस्त के बीच जमा कर सकते हैं।

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं आज से

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाक्टर एसपी सिंह ने बताया कि सत्रांत परीक्षाएं आफलाइन दो पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परिचय पत्र, प्रवेश पत्र लाना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी