Allahabad University के पुरा छात्रों की मदद से पीले होंगे 'पंडितजी' की बिटिया के हाथ, फेसबुक बना माध्‍यम

इलाहाबाद केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के पुरा छात्र अजीत सिंह ने बताया कि पिछले 35 साल से ताराचंद होस्टल में श्रीकांत त्रिपाठी अखबार देते आ रहे हैं। उन्होंने कभी किसी से पैसा नहीं मांगा। अब उनकी बेटी का कन्यादान हॉस्टल के पुरा छात्रों की मदद से होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:51 AM (IST)
Allahabad University के पुरा छात्रों की मदद से पीले होंगे 'पंडितजी' की बिटिया के हाथ, फेसबुक बना माध्‍यम
'पंडितजी' की बेटी का कन्यादान इलाहाबाद केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के हॉस्टल के पुरा छात्रों की मदद से होगा।

प्रयागराज, जेएनएन। लखनऊ में पिछड़ा वर्ग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और इलाहाबाद केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के पुरा छात्र अजीत सिंह की पहल पर अब 'पंडितजी' की बिटिया के हाथ आसानी से पीले हो सकेंगे। महज एक दिन में विश्‍वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में रह चुके छात्रों ने कर्मयोगी (समाचार पत्र विक्रेता) श्रीकांत त्रिपाठी की बेटी की शादी के लिए एक लाख 63 हजार 226 रुपये जुटा लिए हैं।

फेसबुक पर पोस्ट के बाद आर्थिक मदद को बढ़ने लगे हाथ

हॉस्टल में हर सुबह अखबार पहुंचाने वाले श्रीकांत ने गुरुवार को अजीत सिंह को फोन किया था। फोन पर उन्होंने अजीत का हाल लेने के बाद पूछने पर अपने बारे में भी बताया। खुद को बेटी का बाप होने का हवाला देते हुए बेटी की शादी की परवाह करते हुए आर्थिक मसलों पर भी बात की। बातों का सिलसिला अजीत ने इविवि के विधि छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी की तरफ से बनाए गए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार के फेसबुक पेज पर साझा किया। इसके बाद मदद को हाथ बढ़े। अजीत ने बताया कि पिछले 35 साल से ताराचंद होस्टल में श्रीकांत त्रिपाठी अखबार देते आ रहे हैं। उन्होंने कभी किसी से पैसा नहीं मांगा। अब उनकी बेटी का कन्यादान हॉस्टल के पुरा छात्रों की मदद से होगा।

इन्होंने की आर्थिक मदद

कन्यादान के लिए रकम देने वालों में राजेश बहुगुणा, अजीत सिंह, गरदा सिंह, पंकज श्रीवास्तव, विनीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, हरिनारायण, आशुतोष त्रिपाठी, अमरनाथ सर, अजय पांडेय, मिथलेश, विवेक बघेल, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय सिंह, प्रिंस कसौधन, विनय राय, विनय चिथरू, दिनेश सिंह, हवलदार सिंह, तरुण राय, योगेश गोयल हैं। इनके अलावा अनिल सर, शैलेंद्र सिंह करवरिया, राजीव मिश्र, सत्या सर, शिव प्रसाद उपाध्याय, अतुल त्रिपाठी, शांति शेखर सर, मनमोहन सिंह, विकास सिंह, भूदेव पांडेय, राघवेंद्र सर, मुकेश राय, सुनील वर्मा, राजकुमार नादुर, मनोज कुमार मिश्र, मनीष सर, मनोज, रवि सर, संजय शुक्ला रज्जन, नवीन मुन्ना, अभिषेक, संजय सिंह, अतुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अमित उपाध्याय, गंगेश दीक्षित, विपिन यादव, अतुल कुमार सिंह, हरेंद्र मिश्र भी मदद को आगे आए हैं। इसी प्रकार विष्णु भूषण सिंह, विजय कुमार, अतुल, रत्नाकर, संतराम, सुजीत कुमार सिंह, अखिलेश प्रधान, पुनीत पाठक, मनीष कुमार, पवन कुमार सिंह, अमरकांत सर, राजदेव सर, विकास माहेश्वरी, राजदीप पाठक, संजीव, मनीष, लव कुमार, विमलेश जायसवाल, ललित राय, प्रमोद सिंह, हिमांशु शेखर, दिलीप शुक्ला, सत्येंद्र राजू, अमित सर, आदर्श, मुकेश मिश्र भी मददगार बने हैं।

chat bot
आपका साथी