Allahabad Jhansi Graduate Division Poll : मान सिंह की जीत पर सपाइयों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्‍न Prayagraj

Allahabad Jhansi Graduate Division Poll सपा उम्मीदवार डॉ. मान सिंह यादव की जीत की खबर शुक्रवार रात आते ही सपाई झूम उठे। पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्जटाउन में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और पटाखे फोड़े।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:46 PM (IST)
Allahabad Jhansi Graduate Division Poll :  मान सिंह की जीत पर सपाइयों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्‍न  Prayagraj
सपा प्रत्‍याशी मान‍ सिंह के जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में जश्‍न मनाया।

प्रयागराज,जेएनएन। इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड चुनाव में सपा उम्मीदवार डॉ. मान सिंह यादव की जीत की खबर शुक्रवार रात आते ही सपाई झूम उठे। पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्जटाउन में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और पटाखे फोड़े। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्ते$खार हुसैन, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, गुलाब सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, संदीप पटेल, रवींद्र यादव, राम सुमेर पाल, अनिल यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, नाटे चौधरी, राकेश सिंह, आरएन यादव, रवि मिश्रा, संदीप यादव, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, संतोष यादव, महबूब उस्मानी, आशीष पाल, मो. शहाद, मो. अस्करी, आशुतोष त्रिपाठी, कमला यादव, मंजू यादव, मो. गौस, विक्रम पटेल, लक्ष्मण यादव, जिग्यानशु, दिलीप यादव आदि रहे।

मान सिंह ने भाजपा के यज्ञदत्‍त शर्मा को 3,266 मतों से दी मात

 इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव में सपा प्रत्याशी डॉ. मानसिंह यादव ने भाजपा के डॉ. यज्ञदत्त को 3,266 मतों से मात दी। जीत-हार का निर्णय द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती के बाद आया। मान सिंह को 19,421 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा प्रत्याशी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा 16,888 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कौंग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार सिंह 2,353 मत पाकर 5,306 मत पाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. हरिप्रकाश यादव से भी पीछे यानी, पाँचवें स्थान पर चले गए तो बसपा समर्पित प्रत्याशी हरिश्चन्द्र सिंह पटेल 7,937 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम वरीयता में जीत दर्ज करने वाले सपा प्रत्याशी ने द्वितीय वरीयता में भी भाजपा प्रत्याशी को 743 मतों से पछाड़ा। द्वितीय वरीयता में सपा प्रत्याशी को 2,615 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 1,872 मत ही मिल सके।

chat bot
आपका साथी