Allahabad High Court : हाई कोर्ट में आनलाइन के साथ शारीरिक रूप से दाखिले की अनुमति

Allahabad High Court वर्चुअल सुनवाई से लिंक न मिलने के कारण अधिकांश मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही थी। वकीलों को घंटों इंतजार के बाद भी लिंक न मिलने से भारी निराशा व वादकारियों की फरियाद से तनाव झेलना पड़ रहा था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:58 PM (IST)
Allahabad High Court : हाई कोर्ट में आनलाइन के साथ शारीरिक रूप से दाखिले की अनुमति
शारीरिक रूप से दाखिले की शुरुआत से खुली अदालत में सुनवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय यादव ने मुकदमों के आनलाइन के साथ शारीरिक रूप से दाखिले की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है। इसके पहले कोरोना संक्रमण प्रकोप को देखते हुए हाई कोर्ट में केवल आनलाइन दाखिला हो रहा था। वकील और वादकारी उससे काफी परेशान थे। वकील ने खुली अदालत में सुनवाई के लिए प्रदर्शन भी किया था। शारीरिक रूप से दाखिले की शुरुआत से खुली अदालत में सुनवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

वर्चुअल सुनवाई से लिंक न मिलने के कारण अधिकांश मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही थी। वकीलों को घंटों इंतजार के बाद भी लिंक न मिलने से भारी निराशा व वादकारियों की फरियाद से तनाव झेलना पड़ रहा था। वर्चुअल सुनवाई से कुछ वकील का ही काम हो पा रहा था। अधिकांश को निराशा हाथ लग रही थी। इसको लेकर अधिवक्ता सुनीता शर्मा व वीसी श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर केसों की सुनवाई खुली अदालत में कराने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी