District Bar Association Poll: वरिष्ठ अधिवक्ता नहीं, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती

गड़बड़ी की आशंका जताए जाने पर चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराने पर विचार करते हुए जिलाधिकारी से संपर्क साधा। सहमति मिलने के बाद बुधवार सुबह नौ बजे से मतगणना कराने का निर्णय लिया गया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:08 PM (IST)
District Bar Association Poll:  वरिष्ठ अधिवक्ता नहीं, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान होने के बाद अब बुधवार को मतगणना होगी।

प्रयागराज, जेएनएन। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान होने के बाद अब बुधवार को मतगणना होगी। वोटों की गिनती कलेक्ट्रेट के कर्मचारी करेंगे। हालांकि, चुनाव अधिकारियों ने तय किया था कि वोटों की गिनती वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कराया जाएगा।

उम्मीदवारों की नाराजगी पर मंगलवार को नहीं हुई मतगणना

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में अलग-अलग पदों पर कुल 114 प्रत्याशी उतरे हैं। सोमवार को कचहरी में चुनाव हुआ और 71 फीसद मतदाता अधिवक्ताओं ने वोट डाले। पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतगणना मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में होनी थी। मतपेटियां भी स्ट्रांग रूम में रखवाकर मतगणना की सभी तैयारी कर ली गई थी। सुबह चुनाव अधिकारी वेणी माधव पांडेय, एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृष्ण बिहारी तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व उम्मीदवार संगम सभागार पहुंच गए। एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स भी पहुंच गई। इसी बीच अध्यक्ष पद के नौ और मंत्री पद के 13 उम्मीदवारों ने यह कहते हुए विरोध किया कि मतगणना अधिवक्ताओं से न कराई जाए। गड़बड़ी की आशंका जताए जाने पर चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराने पर विचार करते हुए जिलाधिकारी से संपर्क साधा। सहमति मिलने के बाद बुधवार सुबह नौ बजे से मतगणना कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूरे दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संगम सभागार के पास डटे रहे। 

हाईकोर्ट में होनी थी सुनवाई 

कमेटी के चेयरमैन कृष्ण बिहारी तिवारी ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट में चुनाव कराए जाने को लेकर अर्जी दाखिल की थी। उस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश आने से पहले ही जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हो गया। अर्जी पर अब बुधवार को सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि अर्जी को हाईकोर्ट खारिज कर देगा। 

chat bot
आपका साथी