अखाड़ा परिषद ने किया सेना के ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध,रक्षामत्री से मिलेंगे Prayagraj News

पिछले कुछ समय से संगम से लगे परेड मैदान में विभिन्न कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। संत समाज इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है। अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी आगे आया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:02 PM (IST)
अखाड़ा परिषद ने किया सेना के ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध,रक्षामत्री से मिलेंगे Prayagraj News
अखाड़ा परिषद ने किया सेना के ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध,रक्षामत्री से मिलेंगे Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। संगम से लगे परेड मैदान में सेना की ओर से चलाई जा रही ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जताई है। परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि इस मामले में रक्षामंत्री से मुलाकात की जाएगी। इससे पहले 10 दिसंबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी। जरूरत पड़ी तो नागा संन्यासियों के साथ संत महात्मा संगम पर विरोध प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी आगे आया

पिछले कुछ समय से संगम से लगे परेड मैदान में विभिन्न कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। संत समाज इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है। अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी इसमें आगे आया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सवाल है कि यदि संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित, साधु संन्यासी नहीं रहेंगे, प्राचीन मठ मंदिर नहीं रहेंगे तो वहां तीर्थ यात्रियों की सेवा कैसे हो सकेगी? उन्होंने कहा  कि 10 दिसंबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक में इस कार्रवाई के विरोध में प्रस्ताव पारित कर संत महात्मा, रक्षामंत्री से मिलेंगे। फिर भी यदि सेना की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो देश भर के संत महात्मा संगम पर एकजुट होकर विरोध जताएंगे। इसमें नागाओं का समूह भी शामिल रहेगा। साधु संन्यासी इस मसले पर अब चुप नहीं बैठने वाले हैं। इस मसले पर अब साधु सन्यासी हर लड़ाई लडऩे को तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी