एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने मनौरी एयरफोर्स स्टेशन का किया निरीक्षण, कर्मचारियों से भी की बात

एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया और निरंतर कर्तव्य पालन करते रहने को कहा। इस दौरान स्टेशन संगिनियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अफवा अध्यक्ष एओसी इन चीफ की पत्नी अनिता चौधरी ने किया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:43 PM (IST)
एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने मनौरी एयरफोर्स स्टेशन का किया निरीक्षण, कर्मचारियों से भी की बात
उन्होंने डिपो के सभी स्थलों का दौरा किया और चालू परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रयागराज, जेएनएन। मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) -इन-चीफ एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने वायुसेना स्टेशन मनौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन के सभी कर्मियों और असैनिक कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उनको वायु अफसर कमांडिग ने डिपो की सभी गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने डिपो के सभी स्थलों का दौरा किया और चालू परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली।

कर्तव्य पालन करते रहने की सलाह

एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया और निरंतर कर्तव्य पालन करते रहने को कहा। इस दौरान स्टेशन संगिनियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अफवा अध्यक्ष एओसी इन चीफ की पत्नी अनिता चौधरी ने किया। बैठक में कल्याण गतिविधियों की ओर किए गए प्रयासों की सराहना की गई। इस मौके पर वायु सेना स्टेशन मनौरी के एयर कमोडोर संयोग मेहता उनकी पत्नी ऋचा मेहता आदि थे।

chat bot
आपका साथी