प्रतापगढ़ में डिजिटल इंडिया अभियान के लिए सहायक होगा एयर फाइबर केबल कनेक्शन

नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी खेदन लाल जायसवाल ने नगर के सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के समीप हेयर फाइबर केबल के फ्रेंचाइजी काउंटर का उद्घाटन करते हुए कही। पूर्व एसडीओ बीपी सिंह ने एयर फाइबर केबल के बारे में जानकारी देते हुए इसे अब तक का सबसे तेज नेटवर्क बताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:48 PM (IST)
प्रतापगढ़ में डिजिटल इंडिया अभियान के लिए सहायक होगा एयर फाइबर केबल कनेक्शन
बीएसएनएल के पूर्व एसडीओ बीपी सिंह ने एयर फाइबर केबल के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी।

प्रयागराज, जेएनएन। भारत को डिजिटल इंडिया की दौड़ में आगे ले जाने के लिए बीएसएनएल द्वारा लांच की गई एयर फाइबर केबल कनेक्शन काफी सहयोगी होगी। इसके नेट से लोगों को अपने डिजिटल कार्य करने ने आसानी होगी। लोग भी इसका कनेक्शन हासिल करने के इच्छुक हैैं।

फाइबर केबल की दी जानकारी

यह बातें नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी खेदन लाल जायसवाल ने नगर के सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के समीप हेयर फाइबर केबल के फ्रेंचाइजी काउंटर का उद्घाटन करते हुए कही। इस मौके पर बीएसएनएल के पूर्व एसडीओ बीपी सिंह ने एयर फाइबर केबल के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी देते हुए इसे अब तक का सबसे तेज नेटवर्क बताया। फ्रेंचाइजी विशाल ङ्क्षसह ने कनेक्शन के बारे बताया। संचालन सत्यम ने किया। इस मौके पर स्टेट बैंक के उप प्रबंधक विनय कुमार, वरिष्ठ सहायक सत्य प्रकाश, डीके मिश्रा, त्रिवेणी सिंह, डॉ शांताकारम, श्रीमती बीनू पांडेय, एसके श्रीवास्तव, राम सुंदर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी