Air Force Station Bamrauli की कमान Air Commodore अजय कुमार चौरसिया ने संभाली, जानें उपलब्धि

वायुसेना स्‍टेशन बमरौली प्रयागराज की कमान संभालने वाले एयर कमोडोर नीरज कुमार ने एयर यूनिवर्सिटी यूएसए से मिलिट्री आपरेशनल आर्ट एंड साइंस में मास्टर आफ साइंस किया है। उन्‍हें एमआइ-35 एमआइ-17 एमआइ-17 वी 5 एमआइ-8 चेतक केएआरए एचपीटी पर उड़ान में 3836 घंटे का अनुभव प्राप्त है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:37 AM (IST)
Air Force Station Bamrauli की कमान Air Commodore अजय कुमार चौरसिया ने संभाली, जानें उपलब्धि
वायुसेना स्‍टेशन बमरौली का कमान एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया ने संभाली है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया ने वायुसेना स्‍टेशन बमरौली की कमान संभाल ली है। उन्‍होंने सोमवार को एयर कमोडोर नीरज कुमार से एयर फ़ोर्स स्टेशन बमरौली पदभार संभाला।  कमान परिवर्तन के अवसर पर स्टेशन में एक आकर्षक हैंडिंग/टेकओवर समारोह आयोजित किया गया। एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं और उन्हें 17 दिसंबर 1988 को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त हुआ है।

कई प्रकार के विमानों को उड़ाने का बेहतर अनुभव है

एयर कमोडोर नीरज कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातक हैं। इसके अलावा उन्होंने एयर यूनिवर्सिटी, यूएसए से मिलिट्री आपरेशनल आर्ट एंड साइंस में मास्टर आफ साइंस किया है। एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया को विभिन्न प्रकार के विमानों जैसे एमआइ-35, एमआइ-17, एमआइ-17 वी 5, एमआइ-8, चेतक, केएआरए, एचपीटी पर उड़ान में 3836 घंटे का अनुभव प्राप्त है।

कांगो में संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति सेना में भी कर चुके हैं काम

एयर कमोडोर नीरज कुमार ने एयर कमांड स्टाफ कालेज, यूएसए में एयर कमांड और स्टाफ कोर्स और बांग्लादेश में फ्लाइट सेफ्टी कोर्स किया है। इन्होंने भारतीय वायु सेना में अपने 32 साल के करियर के दौरान भारत और विदेशों में विभिन्न अभ्यासों में भाग भी लिया है। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी काम किया है। एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया को वर्ष 1991 में चीफ आफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें वर्ष 2000 और 2005 में फ्लाइट सेफ्टी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी