Agriculture News: किसान भाइयों को कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगा अनुदान, ऐसे लें योजना का लाभ

Agriculture News किसानों को पशु चालित विकल्प साइथ ड्रम सीडर चैफ कटर हस्तचालित-मान व चति स्पे्रयर इको फ्रेंडली लाइट ट्रैप चिजेल प्लाऊ डिस्क प्लाऊ लेजर लैंड लेवलर पोस्ट होल डीगर पोटैटो प्लास्टर पोटैटो डीगर शुगरकेन कटर प्लांटर शुगरकेन थ्रेश कटर हैरो कल्टीवेटर जीरो टिल सीड ड्रिल आदि पर लाभ मिलेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:08 PM (IST)
Agriculture News: किसान भाइयों को कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगा अनुदान, ऐसे लें योजना का लाभ
किसानाें को दो योजनाओं में 467 कृषि यंत्रों पर 150.55 लाख रुपये, 33 किसानों को 132 लाख रुपये अनुदान मिलेगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। किसान भाइयों के लिए अच्‍छी खबर है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 467 कृषि यंत्रों पर 150.55 लाख रुपये अनुदान मिलेगा। कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए 33 किसानों को 132 लाख रुपये अनुदान मिलेगा। प्रयागराज के उप कृषि निदेशक विनोद कुमार के मुताबिक यंत्र अनुदान के लिए पोर्टल से टोकन निकालना होगा। इसके लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। इसके बाद चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अगले विकल्प खुलेंगे।

मोबाइल नंबर से टोकन मिलेगा

मोबाइल नंबर पर एक ही टोकन मिलेगा। हफ्ते भर में यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में टोकन पर लिखी धनराशि जमा करनी होगी। कृषि यंत्र खरीदने और उसका बिल स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अधिकतम 30 दिन की मोहलत दी जाएगी। इसके बाद 15 दिन के अंदर नामित अधिकारी सत्यापित करेंगे। पात्रों को 15 कार्य दिवस के भीतर अनुदान की धनराशि किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

ये प्रपत्र राजकीय कृषि भंडारों में जमा करना होगा

आवेदन पत्र, टोकन की कार्यालय की प्रति, बैंक पासबुक की हस्ताक्षरित प्रति, खतौनी की हस्ताक्षरित प्रति व हलफनामा मूल रूप से एकसाथ संलग्न कर उप कृषि निदेशक कार्यालय, मुंडेरा मंडी या संबंधित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर जमा करना होगा।

इन यंत्रों पर किसानों को मिलेगा अनुदान

पशु चालित, विकल्प साइथ, ड्रम सीडर, चैफ कटर, हस्तचालित-मान व चति स्पे्रयर, इको फ्रेंडली लाइट ट्रैप, चिजेल प्लाऊ, डिस्क प्लाऊ, लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लास्टर, पोटैटो डीगर, शुगरकेन कटर प्लांटर, शुगरकेन थ्रेश कटर, हैरो, कल्टीवेटर, जीरो टिल सीड ड्रिल, पावर स्प्रेयर, मल्टी क्राप थ्रेशर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रश कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, सोलर ड्रायर, मिलेट मिल, आयल मिल विद फिल्टर पेरस, पैकिंग मशीन, रोटावेयर, शुगर केन रेटून मैनेजर, ब्रिकेटस मेकिंग मशीन, यूनिया डीप प्लेसमेंट व टैक्टर आपरेटेड स्प्रेयर, पावर टीलर, राइस ट्रांसप्लांटर, पावर वीडर आदि।

chat bot
आपका साथी