बलवीर गिरि से सीबीआइ ने एक बार फिर की पूछताछ

महंत नरेंद्र गिरि मृत्यु प्रकरण की जांच कर रही सीबीआइ गुरुवार को फिर से बलवीर गिरि से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:10 PM (IST)
बलवीर गिरि से सीबीआइ ने एक बार फिर की पूछताछ
बलवीर गिरि से सीबीआइ ने एक बार फिर की पूछताछ

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि मृत्यु प्रकरण की जांच कर रही सीबीआइ गुरुवार दोपहर फिर श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। यहां नए महंत बलवीर गिरि से पूछताछ के साथ ही घटना स्थल से लेकर कई कमरों में छानबीन की गई। जांच एजेंसी की दूसरी टीम ने एक प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों को पुलिस लाइन बुलाकर सवाल-जवाब किया।

सीबीआइ के अधिकारी दोपहर बाद अल्लापुर स्थित श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे। उन्होंने बलवीर गिरि से काफी देर तक एक कमरे में पूछताछ की। फिर कुछ दूसरे संतों से सवाल जवाब हुआ। तीनों सेवादार बबलू, सुमित और धनंजय को एक कमरे में बुलाया और पूछताछ करते हुए सीबीआइ टीम उन्हें फिर उस कमरे में ले गई, जहां 20 सितंबर की शाम नरेंद्र गिरि का शव पंखे के चुल्ले में बंधे नायलान की रस्सी के फंदे से लटका मिला था। इसके बाद मठ के कुछ और कमरों में टीम ने जांच की। करीब तीन घंटे तक सीबीआइ की टीम मठ में रही। इससे पहले भी जांच एजेंसी बलवीर गिरि से पूछताछ कर रही है, लेकिन महंत बनने के बाद पहली बार अफसरों ने उनसे फिर सवाल-जवाब किया। सूत्रों कहना है कि सीबीआइ अपनी विवेचना को आगे बढ़ाते हुए प्रापर्टी डीलर व अभियुक्त संदीप से जुड़े दो और लोगों से गुरुवार को पुलिस लाइन में करीब दो घंटे तक पूछताछ की। सीबीआइ ने उनसे क्या-क्या पूछा, यह साफ नहीं है, मगर कहा जा रहा है कि महंत के सुसाइड नोट में जिन लोगों से पैसे के लेनदेन का उल्लेख है, उसके संबंध में जानकारी जुटाई गई है। जांच एजेंसी की पूरी कोशिश यही है कि विवेचना में कोई साक्ष्य, तथ्य, बयान न छूटें। अभी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है, लेकिन जितनी पड़ताल हुई है, वह आत्महत्या की तरफ ही इशारा कर रही है।

chat bot
आपका साथी