प्रतापगढ़ में चल रही थी मिलावटी सीमेंट फैक्‍ट्री, छह सौ बोरी बरामद, पुलिस छानबीन में लगी

एसओ डीएन यादव ने बताया कि नकली सीमेंट फैक्ट्री के कारोबार में इम्तियाज समेत तीन लोगों का नाम सामने आया है। गोदाम व दुकान को मिलाकर करीब 600 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:30 PM (IST)
प्रतापगढ़ में चल रही थी मिलावटी सीमेंट फैक्‍ट्री, छह सौ बोरी बरामद, पुलिस छानबीन में लगी
गोदाम व दुकान को मिलाकर करीब 600 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हथिगवां  थाना क्षेत्र में मिलावटी सीमेंट फैक्‍ट्री चल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छह सौ बैग बरामद किया है। पुलिस मौके से पकड़े गए आरोपितों को हिरासत में लेकर गोदाम की जांच कर रही है।

 प्रतापगढ़ जिले में हथिगवां थानाक्षेत्र बछरौली गांव निवासी इम्तियाज समेत तीन लोग मिलकर नकली सीमेंट बनाने का कारोबार बीते कुछ महीनों से कर रहे थे। सोमवार की दोपहर करें 12:00 बजे नकली सीमेंट बनाने वाले कारोबारी ट्राली में सीमेंट मिलाने के लिए राेकड़ लेकर गोदाम पर पहुंचे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना हथिगवां पुलिस को दे दी।

सूचना मिलते ही एसओ डीएन यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीमेंट की बोरियां खोलकर मिलावट का काम कर रहे लोगों को पकड़ लिया। पुलिस से पूछताछ के दौरान नकली सीमेंट का गोदाम प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर पलए गांव के पास होने की बात सामने आई । जिसके बाद पुलिस पकड़े गए व्यक्ति को लेकर गोदाम पर छापेमारी की।

एसओ डीएन यादव ने बताया कि नकली सीमेंट फैक्ट्री के कारोबार में इम्तियाज समेत तीन लोगों का नाम सामने आया है। गोदाम व दुकान को मिलाकर करीब 600 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी