वाराणसी मंडल के एडीआरएम ने प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्‍टेशन व कालोनी का किया निरीक्षण

वाराणसी मंडल के एडीआरएम ने रामबाग रेलवे कालोनी के निरीक्षण के दौरान सड़क पर पानी छोड़े जाने पर नाराजगी जताई। उन्‍होंने मातहतों से नाले की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उचित कदम उठाए न जाने पर आपत्ति जताई और कर्मियों को फटकार भी लगाई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:22 PM (IST)
वाराणसी मंडल के एडीआरएम ने प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्‍टेशन व कालोनी का किया निरीक्षण
वाराणसी मंडल के एडीआरएम रामाश्रय ज्ञानेश त्रिपाठी ने रामबाग रेलवे स्‍टेशन व कालोनी का निरीक्षण किया।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। वाराणसी मंडल के एडीआरएम रामाश्रय ज्ञानेश त्रिपाठी बुधवार को प्रयागराज में हैं। आज दोपहर में उन्‍हाेंने प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन और रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। स्‍टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं को परखा। वहीं रेलवे कालोनी में हुए जलभराव की समस्या को देखा। उसके बाद जल निकासी के लिए लगाए गए पंपों का भी निरीक्षण किया।

कर्मचारियों को एडीआरएम ने लगाई फटकार

एडीआरएम रामाश्रय ज्ञानेश त्रिपाठी ने रेलवे कालोनी के निरीक्षण के दौरान सड़क पर पानी छोड़े जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्‍होंने मातहतों से नाले की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा अभी तक उचित कदम उठाए न जाने पर आपत्ति जताई और कर्मियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने रेलवे कालोनी के लोगों से अलग से बातचीत करते हुए जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वार्ता भी की और छोटे नाले को बड़े नाले में मिलाने को कहा। आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

जलभराव की समस्‍या से परेशानी

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बाई का बाग, बंगाली टोला और रामबाग क्षेत्रों में जलभराव की समस्या मंगलवार को पांचवें दिन भी बनी रही। गलियों में जलभराव होने से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल रहा है। नगर निगम और जलकल विभाग की टीमें दिनभर मशक्कत करती रहीं फिर भी समस्या का निराकरण नहीं कर सकीं। शुक्रवार को बारिश होने पर इन क्षेत्रों में जलभराव हुआ तो यह समस्या पांचवें दिन भी बनी रही। समस्या का निराकरण गऊघाट पंपिंग स्टेशन जाने वाली सीवर लाइन की सफाई होने के बाद हो सकेगा। हालांकि जलकल विभाग की टीम चार दिनों से समस्या का निदान नहीं कर पा रही है। तीन बड़े पंप, दो मड पंप और दो शकिंग  मशीनें इन क्षेत्रों में लगे होने के बाद भी सड़कों का पानी ही निकल सका। गलियों में जलभराव की समस्या बनी रही।

chat bot
आपका साथी