राज्य विश्वविद्यालय व कालेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। यही व्यवस्था मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी फतेहपुर) के महाविद्यालयों में भी लागू होगी। मंडल के चारों जिलों में राज्य विवि से संबद्ध 634 महाविद्यालयों में पढ़ाई होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:11 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:11 AM (IST)
राज्य विश्वविद्यालय व कालेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश
राज्य विश्वविद्यालय व कालेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। यही व्यवस्था मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर) के महाविद्यालयों में भी लागू होगी। मंडल के चारों जिलों में राज्य विवि से संबद्ध 634 महाविद्यालयों में पढ़ाई होती है।

हालात यह हैं कि अब तक नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। अब यदि विवि प्रशासन परिस्थितियों में सुधार का इंतजार करेगा तो सत्र प्रभावित होने के आसार अधिक हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र प्रभावित होने से बचाने के लिए अहम निर्णय लिया है। इस बार स्नातक और परास्नातक में पिछले प्रदर्शन के अंक को आधार मानते हुए मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रवेश प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। प्रवेश प्रकोष्ठ इन सब पहलुओं पर मंथन करने के बाद फार्मूला तैयार कर रिपोर्ट कुलपति को देगी। इसके बाद कुलपति की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। वहां सर्वसम्मति से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल इंटरमीडिएट का परिणाम आने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आएगी। कोरोना के चलते मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। फिलहाल जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि, 15 सितंबर से नया सत्र शुरू हो जाएगा।

- डाक्टर अखिलेश सिंह, कुलपति।

chat bot
आपका साथी