Action on Mafia : आखिर माफिया अतीक के वाहन कब होंगे कुर्क, आरटीओ ने अब तक नहीं दी जानकारी

Action on Mafia करीब एक माह पहले आरटीओ को पत्र लिखकर अतीक और उसके स्वजनों के नाम रजिस्टर्ड वाहनों की जानकारी मांगी थी। तय किया गया था कि लग्जरी कार चार पहिया वाहन बुलेट समेत दूसरे वाहनों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:03 PM (IST)
Action on Mafia : आखिर माफिया अतीक के वाहन कब होंगे कुर्क, आरटीओ ने अब तक नहीं दी जानकारी
अतीक अहमद के काफिले में शामिल लग्जरी और सबसे मंहगी कार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी।

प्रयागराज,जेएनएन। पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) भले ही माफिया अतीक अहमद के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हों, लेकिन कुछ दूसरे विभाग रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते अतीक के वाहनों की कुर्की अभी तक नहीं हो सकी है। रजिस्टर्ड वाहनों की सही जानकारी भी नहीं मिल सकी है।

एक माह पहले आरटीओ को पत्र लिखकर मांगी गई थी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, करीब एक माह पहले आरटीओ को पत्र लिखकर अतीक अहमद और उसके स्वजनों के नाम रजिस्टर्ड वाहनों की जानकारी मांगी गई थी। तय किया गया था कि लग्जरी कार, चार पहिया वाहन, बुलेट समेत दूसरे वाहनों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी गाडिय़ों का विवरण मांगा गया था, लेकिन अब तक उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का यह भी कहना है कि माफिया के पास कुछ ऐसे वाहन भी हैं, जो दूसरे के नाम से पंजीकृत हैं। मूल स्वामी से वाहन खरीदा गया था या उनके नाम पर अतीक ने लिया था। इस बारे में भी तफ्तीश चल रही है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अचल के साथ चल संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। माफिया के वाहनों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आठ करोड़ की कार का पता नहीं

अतीक अहमद के पास एक आठ करोड़ रुपये की कार भी थी। उसी कार से चुनाव के दौरान कानपुर गया था। काफिले में शामिल लग्जरी और सबसे मंहगी कार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी। हालांकि उस पर नंबर नहीं था। पुलिस उस कार के बारे में छानबीन कर रही थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अधिकारियों का दावा है कि माफिया और उसके गुर्गों की अचल संपत्ति का पता लगाकर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी