Action on Mafia : पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के आवास पर चला बुलडोजर, सड़क पर उतरे समर्थक

Action on Mafia पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की अचल संपत्तियों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर पीडीए के अफसर पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चकिया स्थित अतीक के आवास पहुंचे और ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 02:51 PM (IST)
Action on Mafia : पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के आवास पर चला बुलडोजर, सड़क पर उतरे समर्थक
प्रयागराज में माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के आवास को गिराने का विरोध करते समर्थक।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के चकिया स्थित पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद का आवास पीडीए ने ध्‍वस्‍त कर दिया। ध्‍वस्‍तीकरण के खिलाफ अतीक अहमद के समर्थक आक्रोशित हो गए। अतीक के समर्थक सड़क पर निकल आए और पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। वहां मौजूद भारी संख्‍या में फोर्स के साथ अधिकारी उन्‍हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अतीक के आलीशान आवास को जमींदोज करने की कार्रवाई

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित आलीशान आवास को जमींदोज करने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हो गई है। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची है। आवास के मेन गेट का ताला हथौड़े से न टूटने पर उसे जेसीबी से ढहाने के बाद पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी अंदर दाखिल हुए। प्रत्येक कमरों की वीडियोग्राफी कराए जाने और मजदूरों से सामान हटवा जाने के बाद 1-1 कमरों के ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई।

पीडीए के जोनल अधिकारी बोले-अतीक का पूरा आवास अवैध निर्मित है

पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना है। आवास को गिराने के लिए चार जेसीबी लगाई गई है। भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। कमरों से मजदूरों द्वारा सामानों को हटवाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक पूरा आवास अवैध निर्मित है। इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। आवास में दर्जनों कमरे बने होने की बात कही जा रही है।

अतीक की अचल संपत्तियों पर प्रशासन की हो रही कार्रवाई

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की अचल संपत्तियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहीं अतीक के साथ ही उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्‍जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पीडीए के अधिकारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर पहुंचे। चकिया स्थित आवास के अवैध हिस्से को ढहाए जाने की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस फोर्स के उपलब्ध होने पर टीम मौके पर रवाना हुई।

नजारा देखने को सैकड़ों की संख्‍या में लोग भी जुटे

अतीक अहमद के आवास पर पीडीए की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। तभी आसपास के लोगों को संदेह हो गया कि अतीक के आवास को आज ढहा दिया जाएगा। कई थानों की फोर्स देखकर लोगों को और भी विश्‍वास हो गया। सैकड़ों की संख्‍या में लोग कार्रवाई को देखने के लिए मौजूद हैं।

रविवार को अतीक अहमद के कार्यालय पर चला था बुलडोजर

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के दफ्तर के अवैध निर्माण वाले हिस्से को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने रविवार को ध्वस्त कर दिया था। पीडीए का बुलडोजर चला तो कार्यालय जमींदोज होने लगा। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में स्थित इस दफ्तर को कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। प्राधिकरण को जांच में पता चला था कि अतीक का कार्यालय का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था। इसी आधार पर कार्यालय के तीन हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की गई। मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रहे।

पिछले दिनों कोल्‍ड स्‍टोर को एडीएम ढहा दिया था

वहीं इसके पहले पूर्व सांसद अतीक के झूंसी स्थित कटका गांव में कोल्ड स्टोर को भी पिछले दिनों ढहा दिया गया था। यह कार्रवाई दो दिन चली थी। करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया कोल्ड स्टोर अवैध था। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास नहीं करवाया गया था। यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। वहीं इससे पहले सिविल लाइंस, लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन खाली कराई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी