Accident in Kaushambi: तेज बारिश से कच्‍चे घर की दीवार गिरी, सो रहे गृहस्वामी की दबकर हुई मौत

Accident in Kaushambi शहजादपुर गांव निवासी 64 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र राम खेलावन के घर की दीवार तेज बारिश में शुक्रवार की रात में गिर गई। उसकी जद में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:10 AM (IST)
Accident in Kaushambi: तेज बारिश से कच्‍चे घर की दीवार गिरी, सो रहे गृहस्वामी की दबकर हुई मौत
कौशांबी के सिराथू स्थित शहजातपुर गांव में कच्‍ची दीवार गिरने से वृद्ध गृहस्‍वामी की मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के कौशांबी जनपद में शुक्रवार की रात हादसा हो गया। सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव में रात में हुई तेज बारिश के कारण खपरैलनुमा मकान की दीवार गिर गई। हादसे के समय इसी कच्‍चे घर में सो रहा वृद्ध गृहस्वामी मलबे में दब गया। शोर-शराबा होने पर मलबे में से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस के साथ सुबह मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सिराथू ने घटना की जांच पड़ताल की। कोखराज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग हादसे से गमगीन हैं।

परिवार के लोग अंदर के कमरे में सो रहे थे

शहजादपुर गांव निवासी 64 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र राम खेलावन अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था। शुक्रवार की रात्रि में परिवार के लोग घर के भीतर के कमरे में सो रहे थे। वहीं रमेश घर के बाहर वाले खपरैलनुमा वाले हिस्से में चारपाई बिछा कर सो रहा था।

जिला अस्‍पताल के चिकित्‍सकों ने मृत घोषित किया

रात में तेज गरज के साथ बारिश होने लगी। बारिश के चलते घर की दीवार भरभराकर गिर गई जिससे खपरैला के नीचे सो रहा गृहस्वामी रमेश कुमार दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली। ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार मलबा हटाकर अंदर फंसे रमेश को बाहर निकाला। तत्‍काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नायब तहसीलदार जांच को पहुंचे

जब चिकित्‍सकों ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया तो स्वजन उसके शव को घर लाकर पुलिस व तहसील कर्मियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सिराथू संजय कुमार व लेखपाल महंत लाल व कोखराज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट तैयार की।

chat bot
आपका साथी