गोली से घायल आबिद की मौत, घरवालों का थाने पर हंगामा

जासं प्रयागराज गोली से घायल आबिद की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 07:28 PM (IST)
गोली से घायल आबिद की मौत, घरवालों का थाने पर हंगामा
गोली से घायल आबिद की मौत, घरवालों का थाने पर हंगामा

जासं, प्रयागराज : गोली से घायल आबिद की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी का पता चलने पर स्वजन मोहल्ले वालों के साथ शाहगंज थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। वह मुल्जिम को सामने लाने की बात कह रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपित अरमान को कोर्ट में पेश करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, खोखा व कारतूस बरामद हुई। उसने कत्ल के पीछे इंस्टाग्राम पर कमेंट करने की बात ही कुबूल की।

हसन मंजिल अतरसुइया निवासी आबिद रविवार दोपहर दोस्तों के बीच हुए झगड़े में समझौता कराने के लिए दायराशाह अजमल निवासी अरमान के घर गया था। वहां ताबड़तोड़ फायरिग की गई, जिससे आबिद के सिर पर दो गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसी बीच पुलिस ने आरोपित अरमान को गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद आबिद के पिता, भाई व मोहल्ले के कुछ युवक शाहगंज थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आरोपित को उनके सामने लाया जाय। मना करने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सीओ समेत कई थाने की पुलिस पहुंच गई। गुस्साए घरवालों को किसी तरह शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में आबिद के शव को सुपुर्द-ए-खाक कराया गया। इंस्पेक्टर शाहगंज जयचंद्र शर्मा का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा हत्या में तरमीम करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले करेली निवासी एक शख्स से 30 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। आरोपित ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर कमेंट करने के बाद आबिद अपने साथियों के साथ उसे मारने के इरादे से आया था।

chat bot
आपका साथी