कौशांबी के चरवा में मिला अधेड़ का शव, पत्‍नी से झगड़ घर से चला गया था Prayagraj News

अधेड़ का शव औंधे मुंह पड़ा था। शव के पास पानी की बोतल मोबाइल फोन व कपड़े भी पड़े थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए अधेड़ की शिनाख्त कराई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 12:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 12:17 PM (IST)
कौशांबी के चरवा में मिला अधेड़ का शव, पत्‍नी से झगड़ घर से चला गया था Prayagraj News
कौशांबी के चरवा में मिला अधेड़ का शव, पत्‍नी से झगड़ घर से चला गया था Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जनपद के चरवा थाना क्षेत्र में अधेड़ का संदिग्‍ध हाल में शव पड़ा मिला। चरवा के काजू गांव के मजरा टीका का पूरा में सोमवार की सुबह गांव के बाहर स्थित खेत के निकट लाश देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। शव कब्‍जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्‍त की कोशिश की तो उसकी पहचान हो गई। पुलिस पूछताछ के बाद जांच कर रही है कि कहीं यह मामला हत्‍या का तो नहीं है।

मोबाइल के जरिए पुलिस ने अधेड़ की शिनाख्‍त की

अधेड़ का शव औंधे मुंह पड़ा था। शव के पास पानी की बोतल, मोबाइल फोन व कपड़े भी पड़े थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए अधेड़ की शिनाख्त कराई। वह करारी थाना के म्योहर गांव के मजरा नौबस्ता निवासी कल्लू प्रसाद (50) पुत्र राम किशोर पांडेय था। पुलिस से जानकारी होने पर कल्‍लू के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे।

पत्‍नी से विवाद के बाद गुस्‍से में घर से चला गया था कल्‍लू

बिलखते पुत्र अवधेश पांडेय ने बताया कि शनिवार की शाम को मां राजवती से विवाद पिता कल्‍लू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे वह गुस्से में आकर घर से निकल गए थे। वहीं इस संबंध में चरवा इंस्पेक्टर संतसरण सिंह का कहना है कि अधेड़ का शव कब्‍जे में लेकर अंत्‍य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल परिवार के सदस्‍यों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्‍थल का भी पुलिस ने मुआयना किया है।

प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर युवक का शव मिला, शिनाख्‍त हुई

उधर थरवई थाना क्षेत्र में प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर रुदापुर गांव के सामने एक युवक की लाश मिली। सोमवार की सुबह शव मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीण जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर थरवई पुलिस पहुंची और शव कब्‍जे में ले लिया। पुलिस ने युवक की शिनाख्‍त कराई तो उसकी पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुदी गांव निवासी प्रदीप कुमार पटेल पुत्र भैया राम पटेल के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी