नवरात्र में 70 करोड़ का हुआ कारोबार

इन नौ दिनों में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार चढ़ा तो ज्वेलरी के व्यापार ने भी तेजी पकड़ ली। कपड़े मिठाई और सूखे मेवे का भी व्यापार पहले से ठीक रहा। विभिन्न सेक्टरों में करीब 65 से 70 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:11 PM (IST)
नवरात्र में 70 करोड़ का हुआ कारोबार
नवरात्र में 70 करोड़ का हुआ कारोबार

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : लॉकडाउन के बाद से सुस्त पड़े बाजार को नवरात्र में चहकने का मौका मिला। इन नौ दिनों में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार चढ़ा तो ज्वेलरी के व्यापार ने भी तेजी पकड़ ली। कपड़े, मिठाई और सूखे मेवे का भी व्यापार पहले से ठीक रहा। विभिन्न सेक्टरों में करीब 65 से 70 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

नवरात्र में ऑटोमोबाइल का कारोबार करीब 70 से 80 फीसद तक होने का अनुमान है। इसके पहले 60 से 65 फीसद तक कारोबार हो रहा था। इलेक्ट्रॉनिक्स का भी लगभग 45-50 फीसद से चढ़कर 60-65 फीसद तक पहुंच गया। ज्वेलरी में भी करीब 20 से 25 फीसद की बढ़त हुई है। आशा एंड कंपनी के पार्टनर प्रवीन मालवीय का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार में करीब 10 से 15 फीसद की तेजी रही। कर्मचारियों को बोनस मिलेगा तो नवंबर के पहले सप्ताह से बाजार चढ़ेगा। राजरूपपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि ऑनलाइन की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। अन्यथा व्यवसाय और बढि़या होता। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ऑनलाइन कंपनियों का बस नहीं है। इसलिए ऑटोमोबाइल का कारोबार काफी बेहतर रहा।

सेक्टर - व्यापार (करोड़ में)

ऑटोमोबाइल दो पहिया - 15

ऑटोमोबाइल चार पहिया- 30

इलेक्ट्रॉनिक्स - 10

ज्वेलरी - 06

कपड़ा - 03

मिठाई - 02

सूखे मेवे - 1.50

chat bot
आपका साथी